Advertisement

गुजरात: शराब तस्कर और विजिलेंस टीम के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, 23 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

तस्करों ने विजिलेंस टीम पर 7 राउंड फायरिंग की. जिसके जवाब में विजिलेंस टीम ने भी 4 राउंड फायरिंग की. इस दौरान दोनों तरफ से कुल 11 राउंड फायर किए गए. पुलिस कार्रवाई से घबराकर कई तस्कर फरार हो गए. हालांकि पुलिस तस्करी को रोकने में कामयाब रही.

पुलिस शराब तस्करों की तलाश में जुट गई है (प्रतिकात्मक तस्वीर) पुलिस शराब तस्करों की तलाश में जुट गई है (प्रतिकात्मक तस्वीर)
सौरभ वक्तानिया
  • दाहोद (गुजरात),
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

गुजरात के दाहोद में पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने हमला कर दिया. तस्कर और विजिलेंस टीम के बीच कई राउंड फायरिंग भी हुई. जानकारी के मुताबिक शराब तस्करों ने 7 राउंड और विजिलेंस टीम ने 4 राउंड फायरिंग की. इस दौरान शराब तस्कर की कार से बीजेपी की टोपी भी मिली है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार विजिलेंस टीम को सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश से गाड़ी में शराब लाई जा रही है. इनपुट के आधार पर पुलिस ने शराब तस्करों को पकड़ने के लिए उचित बंदोबस्त किया.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि जब शराब तस्कर की कार उनके पास पहुंची तो उन्होंने कार को रोक लिया. जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो पुलिस को भारी मात्रा में देशी शराब और विदेशी बियर मिली. हालांकि जब पुलिस कार की जांच कर रही थी, तभी दो कारों में कई और शराब तस्कर आए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

इस दौरान तस्करों ने विजिलेंस टीम पर 7 राउंड फायरिंग की. जिसके जवाब में विजिलेंस टीम ने भी 4 राउंड फायरिंग की. इस दौरान दोनों तरफ से कुल 11 राउंड फायर किए गए. पुलिस कार्रवाई से घबराकर कई तस्कर फरार हो गए. हालांकि पुलिस तस्करी को रोकने में कामयाब रही.

दाहोद के सागतला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जा रहा है कि शराब मध्य प्रदेश से छोटा उदयपुर ले जाई जा रही थी. पुलिस ने 23 लोगों के खिलाफ दंगा, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस की कई टीमें इस पूरे सिंडिकेट की तलाश में जुट गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement