Advertisement

गुजरातः सूरत में ऑक्सीजन सिलेंडर के गोदाम में धमाका, एक की मौत

दमकल विभाग के मुताबिक, गोदाम में करीब 150 ऑक्सीजन सिलेंडर रखे थे. सिलेंडर लीक होने की वजह से धमाका हुआ था. गोदाम के मालिक समेत 4 लोग गंभीर हैं.

दमकल विभाग ने 15 लोगों को सुरक्षित निकाला (सांकेतिक फोटो) दमकल विभाग ने 15 लोगों को सुरक्षित निकाला (सांकेतिक फोटो)
गोपी घांघर
  • सूरत,
  • 11 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

  • गोदाम मालिक समेत 4 लोग गंभीर
  • सिलेंडर लीक होने से हुआ धमाका

सूरत के उधना में एक ऑक्सीजन सिलेंडर गोदाम में जोरदार धमाके के बाद आग लग गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 लोगों की हालत गंभीर है. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पेरिस प्लाजा में अस्पताल के लिए रखे गए ऑक्सीजन सिलेंडर के गोदाम में आग लगी थी. फायर ऑफिसर कृष्णा मोड ने कहा कि गोदाम में करीब 150 ऑक्सीजन सिलेंडर रखे थे. सिलेंडर लीक होने की वजह से धमाका हुआ था. इस हादसे में गोदाम में काम करने वाले मनोज यादव (45) की मौत हो गई.

लखनऊ चारबाग स्टेशन पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग, ATM जलकर राख

दमकल विभाग के मुताबिक, गोदाम के मालिक समेत 4 लोग गंभीर हैं. गोदाम के पास दूसरी कंपनी में काम करने वाले 15 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था. फायर ऑफिसर ने बताया कि आग बुझाने के लिए 15 दमकल गाड़ियां बुलाई गईं थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement