
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को गुजरात को बड़ी सौंगातें दीं. उनकी तरफ से गांधीनगर रेलवे स्टेशन (Gandhi Nagar Railway Station), एक्वेटिक और रोबोटिक्स गैलरी, गुजरात साइंस सिटी में नेचर पार्क का उद्घाटन किया गया. पीएम की तरफ से गांधीनगर रेलवे स्टेशन के बारे में विस्तार से बात की गई. उन्होंने इसे नए भारत की पहचान बताया और कहा कि देश के दूसरे रेलवे स्टेशनों पर भी ऐसा ही विकास किया जाएगा.
पीएम ने रेलवे स्टेशन को बताया नए भारत का प्रतीक
पीएम ने संबोधन के दौरान कहा कि अब देश में रेलवे स्टेशनों का पीपीई मॉडल के तहत विकास किया जा रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि देश को कंक्रीट का इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं खड़ा करना है, बल्कि नए तौर-तरीकों पर जोर देना है. उनकी नजरों में समय के साथ टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करना जरूरी है. वे इसे नए भारत की पहचान मानते हैं और तमाम लोगों की आकांक्षाओं के प्रतीक के रूप में देखते हैं.
'सभी नागरिकों को मिले एयरपोर्ट जैसी सुविधा'
मोदी ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि गुजरात का विकास तेज गति से आगे बढ़ रहा है और क्षेत्र में नए कीर्तिमान रचे जा रहे हैं. उन्होंने एक किस्सा बताते हुए कहा कि उनकी तरफ से गुरुवार को गांधीनगर रेलवे स्टेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं. उन तस्वीरों को देख लोगों को भी विश्वास नहीं हुआ कि ये दृश्य गुजरात के हैं. अब पीएम चाहते हैं कि देश के दूसरे रेलवे स्टेशनों पर भी ऐसा ही विकास किया जाए और सभी नागरिकों को स्टेशन पर भी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलें.
टेक्नोलॉजी के जरिए कायाकल्प पर जोर
इस दिशा में सरकार की तरफ से कई कदम उठाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने बताया कि तमाम रेलवे स्टेशनों को वाईफाई से भी जोड़ने की कोशिश की जा रही है. वे मानते हैं कि पहले जिस रेलवे को भीषण हादसों के लिए जाना जाता था, अब वहीं रेलवे नए भारत की झांकी बन गई है. उनकी नजरों में टेक्नोलॉजी की वजह से भारतीय रेलवे का कायाकल्प होने जा रहा है. वहीं पीएम ने इस बात की भी जानकारी दी कि अब नोर्थ ईस्ट की राजधानी तक रेल्वे को पहुंचाया जा रहा है और बहुत जल्द रेल लाइन को कन्याकुमारी से कश्मीर तक जोड़ा दिया जाएगा. वे मानते हैं कि अर्थव्यवस्था को मजबूती तभी मिलेगी जब देश का रेल तेज गति से विकास करेगा और नई तकनीक के साथ तालमेल बैठाएगा.
रेलवे स्टेशन की खास सुविधाएं
जानकारी के लिए बता दें कि पुनर्विकसित किया गया गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन कई मायनों में दूसरे स्टेशनों से जुदा होने जा रहा है. सरकार ने 71 करोड़ रुपये खर्च कर इस रेलवे स्टेशन का कायाकल्प कर दिया है. इस रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं तो मिलेंगी हीं, इसके अलावा एक पांच सितारा होटल भी मौजूद रहेगा. खास बात ये भी है कि रेलवे स्टेशन की पांच सितारा होटल संग डायरेक्ट कनेक्टिविटी कर दी गई है. ऐसे में स्टेशन से सीधे होटल जाया जा सकता है.
गांधीनगर के इस रेलवे स्टेशन पर अत्याधुनिक थीम वाली लाइटिंग भी की गई है जिस वजह से रात में इसका नजारा अद्भुत नजर आता है. प्रधानमंत्री मानते हैं कि इन सुविधाओं की वजह से वाइब्रेंट समिट में आने वाले लोग भी यह सुंदरता देखेंगे और गुजरात में निवेश बढ़ेगा.