Advertisement

गुजरात: गिर के जंगल में 14 शेरों की मौत, स्कैनिंग के दौरान 7 शेर और पाए गए बीमार

गिर के जंगलों में शेरों की मौत का आंकड़ा 14 तक पहुंच गया है. 12 से 25 सितंबर के बीच 13 शेरों की मौत हो गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (इंडिया टुडे आर्काइव) प्रतीकात्मक तस्वीर (इंडिया टुडे आर्काइव)
सना जैदी/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 27 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

गुजरात के गिर के जंगल में शेरों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गिर के जंगल में शेरों के मरने की तादाद जहां 14 पर पहुंच गई है, वहीं अब शेरों की मॉनिटरिंग और स्कैनिंग के लिए गिर के जंगल में 140 टीमों के कुल 585 कर्मचारियों के जरिए शेरों पर नजर रखी जा रही है.

Advertisement

इसी बीच गिर के जंगल और आस-पास के इलाके में 460 शेरों की स्कैनिंग के दौरान 7 और शेर बीमार हालात में पाए गए हैं. इन बीमार सात शेरों को गिर फॉरेस्ट रेस्क्यू टीम के जरिए मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.

गौरतलब है कि गिर फॉरेस्ट रेंज के अमरेली में पिछले दिनों 14 शेरों की मौत से हडकंप मचा है.  फिलहाल जो 7 शेर बीमार हालात में पाए गए हैं, उसमें 3 शेर, 3 शेरनी और 1 शेर का बच्चा शामिल हैं.

बता दें कि इसी रेंज में मरे पाए गए 11 शेर के बाद 3 शेरों की बीमारी के वक्त ट्रीटमेंट के दौरान मौत हुई है. इससे पहले ट्रीटमेंट के दौरान जिन दो शेरों की मौत हुई उनके सैंपल को वेटनरी कॉलेज जूनागढ़ के मॉलिक्यूलर बायोलॉजी में भेजा गया है.

Advertisement

गिर में शेर की मौत के बाद यहां ट्रेकर के जरिए शेर को अब ट्रैक किया जा रहा है, साथ ही शेरों की तबियत और खास कर आसपास के प्राणियों के वैक्सीनेशन पर भी वनविभाग के ध्यान रख रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement