Advertisement

गुजरात सरकार ने एक और क्लास 1 ऑफिसर को किया निष्कासित, लगातार हो रहा है अधिकारियों पर एक्शन

गुजरात सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में एक बड़ा एक्शन लेते हुए एक और क्लास 1 ऑफिसर को निष्कासित कर दिया है. पंकज बारोट पर आरोप लगने के बाद उनके खिलाफ जांच चल रही थी. राज्य सरकार पहले भी कुछ अधिकारियों के खिलाफ इस तरह के एक्शन ले चुकी है.

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल
ब्रिजेश दोशी
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

गुजरात सरकार ने एक और क्लास 1 ऑफिसर पर सख्त एक्शन लिया है. सरकार ने पंकज बारोट नाम के अफसर को समय से पहले सरकारी सेवाओं से निष्कासित कर दिया है. पंकज बारोट पर आरोप लगने के बाद उनके खिलाफ जांच चल रही थी. इस तरह के आरोपों के चलते पूर्व में भी कई अफसरों पर एक्शन लिया जा चुका है.

Advertisement

पिछले 1 महीने में यहां के 10 अधिकारियों को सरकार समय से पहले रिटायर कर चुकी है. इससे पहले गुजरात सरकार ऐसे 9 अधिकारियों को घर बिठा चुकी है, जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे या उनके खिलाफ जांच चल रही थी.

इन अधिकारियों को हटा चुकी है सरकार

अब तक जिनको हटाया गया उनमें राज्य कर विभाग के दो उपायुक्त एसएच गांधी और डी.पी.नेता, नर्मदा निगम के अधीक्षक जे जे पंड्या, स्पीपा के GAS अधिकारी एस.जी. पंड्या, गोंडल पीआई एफएम कुरैशी, अहमदाबाद के पीआई डीडी चावड़ा और आरआर बंसल, भिलोड़ा के क्लास 2 अधिकारी बी डी सोलंकी, और सहकारिता विभाग के संयुक्त रजिस्ट्रार मनोज लोखंडे शामिल है.

ये भी पढ़ें: राजकोट के कमिश्नर सहित छह IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, गुजरात HC की फटकार के बाद एक्शन

जांच जारी रहेगी
इन सभी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच चल रही थी या फिर इन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच चल रही थी जिसे अभी बंद नहीं किया गया है. जिन अधिकारियों को समय से पहले रिटायर किया गया है उनके खिलाफ चल रही जांच जारी रहेगी.

Advertisement

राजकोट अग्निकांड मे तहसील विकास अधिकारी का नाम सामने आने के बाद उन पर एंटी करप्शन ब्यूरों की टीम ने आय से अधिक संपत्ति मामले मे जांच शुरू की थी, जिसमें उसके पास से करोड़ों की संपत्ति मिली थी. इस मामले के बाद गुजरात सरकार ने इस तरह के सभी अधिकारियों को घर बैठाना शुरू कर दिया था जिनके खिलाफ जांच लंबित थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement