Advertisement

'पांच साल सफल साल' का 9 दिनों तक उत्सव मनाएगी गुजरात सरकार, विपक्ष ने कसी कमर

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के पांच साल सत्ता में सफलता से पूरा करने को लेकर गुजरात सरकार 9 दिनों- 1 अगस्त से लेकर 9 अगस्त तक अलग अलग कार्यक्रम के जरिए सफलता उत्सव मनाने की तैयारी में लगी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह अपने गृहराज्य में बीजेपी की रुपाणी सरकार के सफल साल को मनाने के लिए वर्चुली शामिल होंगे.

गुजरात सीएम विजय रूपाणी (फाइल फोटो) गुजरात सीएम विजय रूपाणी (फाइल फोटो)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 30 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST
  • 9 दिन उत्सव मनाएगी गुजरात सरकार
  • विपक्ष ने विरोध दिवस के रूप में मनाएगी ये 9 दिन

गुजरात में विजय रुपाणी (Gujarat CM Vijay Rupani) सरकार के पांच साल पूरे होने पर राज्य सरकार 'पांच साल सफल साल' का 9 दिनों तक उत्सव मनाएगी. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सरकार के इन पांच साल को निष्फल सरकार के रूप में मनाने की तैयारी में है.  

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के पांच साल सत्ता में सफलता से पूरा करने को लेकर गुजरात सरकार 9 दिनों- 1 अगस्त से लेकर 9 अगस्त तक अलग अलग कार्यक्रम के जरिए सफलता उत्सव मनाने की तैयारी में लगी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह अपने गृहराज्य में बीजेपी की रुपाणी सरकार के सफल साल को मनाने के लिए वर्चुली शामिल होंगे. राज्य में डेढ़ साल बाद होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार इस कार्यक्रम के जरिए समाज के हर तबके को खुद के साथ जोड़ने का प्रयास कर रही है. 

Advertisement

विपक्ष 9 दिन मनाएगा विरोधी कार्यक्रम

वहीं विपक्ष के तौर पर मौजूद कांग्रेस पार्टी इन 9 दिनों में अलग अलग सरकार विरोधी कार्यक्रम करेगी. साथ ही गुजरात विधानसभा में 182 सीट पर लड़ने की घोषणा कर चुकी आम आदमी पार्टी भी सरकार के इन 9 दिनों के खिलाफ अलग अलग तरह के सरकार की निष्फलता दिखाते हुए कार्यक्रम करेगी.  

सरकार के इन कार्यक्रमों में अलग अलग दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे.

1 अगस्त-  एक तरफ जहां इस दिन राज्य सरकार ज्ञानशक्ति दिन के तौर पर मनाएगी तो वहीं कांग्रेस शिक्षण बचाओ अभियान और आम आदमी पार्टी अज्ञान दिन के तौर पर मनाएंगी. 
2 अगस्त-  राज्य सरकार संवेदना दिवस के तौर पर मनाएंगी तो वहीं कांग्रेस संवेदनहीन सरकार आरोग्य बचाओ अभियान के तौर पर मनाएंगी और आम आदमी पार्टी संवेदना दिन मनाएंगी. 
3 अगस्त-  खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुली शामिल होंगे और इस दिन को अन्नोत्सव के तौर पर मनाया जाएगा. वहीं कांग्रेस अन्न अधिकारी अभियान के तौर पर मनाएगी. 
4 अगस्त- राज्य सरकार नारी गौरव दिवस के तौर पर मनाएगी, तो कांग्रेस महिला सुरक्षा अभियान और आम आदमी पार्टी नारी विरोधी दिवस के तौर पर मानाएंगी. 
5 अगस्त- राज्य सरकार इस दिन को किसान सम्मान दिवस के तौर पर मानएगी तो कांग्रेस किसान, खेती बचाओ अभियान के तौर पर मनाएगी और आम अदमी पार्टी इस दिन को किसान विरोधी दिवस के तौर पर मनाएगी. 
6 अगस्त- इस दिन को राज्य सरकार रोजगार दिवस के रूप में मनाएगी तो वहीं कांग्रेस बेरोजागरी हटाओ और आम आदमी पार्टी बेरोजगार दिवस के तौर पर मनाएगी. 
7 अगस्त- राज्य सरकार इस दिन को विकास दिवस के रूप में मनाएगी, इस दिन गृहमंत्री अमित शाह वर्चुली रैली में शामिल होंगे. तो वहीं कांग्रेस विकास किसका विकास एक खोज अभियान चलाएगी और आम आदमी पार्टी विकास का पतन दिन के जरिए अपना विरोध करेगी. 
8 अगस्त- इस दिन शहरी सुखकारी दिन होगा तो वहीं कांग्रेस जन अधिकारी अभियान और आम आदमी पार्टी शहरी समस्या दिन के रूप में मनाएगी. 
9 अगस्त-  इस दिन राज्य सरकार की तरफ से विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा तो कांग्रेस सामाजिक क्रांति अभियान के जरिए अपना विरोध प्रदर्शन करेगी और आम आदमी पार्टी आदिवासी दिवस का विरोध करेगी.  


 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement