Advertisement

गुजरात: मेडिकल और इंजीनियरिंग का सिलेबस गुजराती भाषा में तैयार करने के लिए समिति का गठन

गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतूभाई वघानी का कहा है कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज का पाठ्यक्रम गुजराती भाषा में बनाने का फैसला किया गया है.  इसके लिए नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ जेएम व्यास के नेतत्व में समिति का गठन किया गया है.

जीतूभाई वघानी जीतूभाई वघानी
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 30 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:04 AM IST

गुजरात सरकार ने एक समिति का गठन करने का ऐलान किया है, जो गुजराती भाषा में इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज को तैयार करेगा.

गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतूभाई वघानी ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज का पाठ्यक्रम गुजराती भाषा में बनाने का फैसला किया गया है.  नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ जेएम व्यास के नेतत्व में समिति का गठन किया गया है.

Advertisement

इस समिति में इंजीनियरिंग और मेडिकल क्षेत्र से जुड़े वाइस चांसलर और शिक्षाविद  के अलावा उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के अधिकारी शामिल हैं. 

बता दें कि गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसे देखते हुए राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इससे पहले गुजरात सरकार की कैबिनेट बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोर्ड लागू करने के लिए भी एक कमेटी बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई. 

वहीं, बीते हफ्ते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश में पहली बार हिंदी में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की शुरुआत की. देश में पहली बार एमबीबीएस की पाठ्यपुस्तकें हिंदी में प्रकाशित हुई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement