Advertisement

गुजरात: कार में GPS जैमर लगा कर ला रहा था शराब, पुलिस ने ऐसे पकड़ा 

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने शराब तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से अलग-अलग ब्रांड की 360 शराब की बोतलें बरामद की हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए अपनी कार में GPS जैमर लगा कर आया था.

गुजरात: कार में GPS जैमर लगा कर ला रहा था शराब, पुलिस ने ऐसे पकड़ा. गुजरात: कार में GPS जैमर लगा कर ला रहा था शराब, पुलिस ने ऐसे पकड़ा.
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 17 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

शराब तस्करी के लिए शराब माफिया नए-नए तरीके अपनाते हैं. ऐसे ही एक मामले का अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है. आरोपी पुलिस से बचने के लिए कार में जीपीएस जैमर का इस्तेमाल कर शराब ला रहा था. पुलिस ने आरोपी की कार से 360 बोतले बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.

Advertisement

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी की गुजरात के अहमदाबाद में शराब लाने की जानकारी मिली थी. सूचना के बाद पूरे इलाके में नाकाबंदी की गई थी. निकोल थाना इलाके में दास्तान सर्कल के पास संदिग्ध कार को जांच के लिए रोका गया, इसके बाद कार से अलग-अलग ब्रांड की 360 शराब की बोतलें बरामद हुई हैं.

'आरोपी के पास से 360 बोतलें बरामद'

कार से शराब की बोतलें बरामद होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान राजस्थान के रहने वाले भवानी सिंह सोलंकी के रूप में हुई है. भवानी सिंह सोलंकी की कार में से शराब की 360 बोतल बरामद कर क्राइम ब्रांच ने कानूनी कार्यवाही शुरू की है.

शराब की खेप लगाने वाले भवानी सिंह से पुलिस ने पूछताछ की तो राजस्थान के भवानी सिंह ने कबूल किया कि कार में जीपीएस जैमर लगाकर इससे पहले भी वो गुजरात में शराब की खेप लेकर आता रहता है. पुलिस ट्रेक न कर सके इसलिए कार में जीपीएस जैमर लगा कर आया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गुजरात: तेज रफ्तार कार की टक्कर से सांड की मौत, ड्राइवर के हाथ-पैर में फ्रैक्चर

2012 में किया था पुलिस ने गिरफ्तार

पुलिस ने भवानी सिंह के बारे में बताया कि, आरोपी के खिलाफ प्रोहिबिशन एक्ट 65(ऐ)(ई), 116(बी), 98(2), 81, 83 के तहत कानूनी कार्यवाही की जा रही है. आरोपी के खिलाफ इससे पहले साल 2012 में वटवा पुलिस थाने में प्रोहिबिशन का केस दर्ज हो चुका है.

गुजरात में लागू है शराबबंदी

बता दें कि  गुजरात में शराबबंदी लागू है ऐसे में शराब तस्करों द्वारा गुजरात में गैरकानूनी तरीके से शराब की खेप लगाई जाती है. शराब की खेप के बारे में गुजरात पुलिस को भनक न लगे, पुलिस शराब के जत्थे को पकड़ न पाए इसलिए कई शराब तस्कर कई किस्म के नुस्खे आजमाते है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement