नदियां उफान पर, डैम कर गए ओवरफ्लो, भारी बारिश ने गुजरात की बढ़ा दी मुसीबत

गुजरात के सौराष्ट्र के भावनगर, राजकोट, गोंडल में पिछले 24 घंटे से हो रही भारी बारिश के चलते अब नदियां उफान पर हैं. सौराष्ट्र की लाइफलाइन माने जाने वाला शेत्रुंजी डैम देर रात को ऑवरफ्लो हो गया.

Advertisement
गुजरात में डैम कर गए ओवरफ्लो गुजरात में डैम कर गए ओवरफ्लो
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 09 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST
  • गुजरात में डैम कर गए ओवरफ्लो
  • भारी बारिश ने गुजरात की बढ़ा दी मुसीबत

गुजरात के सौराष्ट्र के भावनगर, राजकोट, गोंडल में पिछले 24 घंटे से हो रही भारी बारिश के चलते अब नदियां उफान पर हैं. सौराष्ट्र की लाइफलाइन माने जाने वाला शेत्रुंजी डैम देर रात को ऑवरफ्लो हो गया. भावनगर और आसपास के क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश की वजह से शेत्रुंजी डैम लबालब भर गया. उसी वजह से आज सुबह डैम के 59 गेट को 2 फीट तक खोल दिया गया.

Advertisement

गुजरात में डैम कर गए ओवरफ्लो

डैम के ओवरफ्लो होने के चलते तटीय इलाके में रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. निचले इलाकों के 17 गांवों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. भावनगर फ्लड कंट्रोल पानवाडी के अधिकारी के मुताबिक, डैम के 20 गेट देर रात 2.10 बजे खोले गए. इसके बाद 39 गेट आज सुबह खोले गए हैं. डैम से हर घंटे 15,340 क्यूसेक पानी नदी में छोडा जा रहा है. वहीं शेत्रुंजी डैम के डिप्टी इन्जीनियर आशिष बालधिया का कहना है कि डैम के दरवाजों के खोलने से अभी ओवरफ्लो की स्थिति जरूर है, लेकिन अब एक साल तक पानी की किल्लत नहीं होगी. 

राजकोट में भारी बारिश

वहीं राजकोट जिले में भी बारिश लगातार जारी है. राजकोट के गोंडल की नदी में बाढ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि गुजरात के सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात वाले इलाकों में अगले 48 घंटे में भारी बारिश होने वाली है. दरअसल अरब सागर में बने लो प्रेशर की वजह से गुजरात में मौसम का मिजाज यूं बदल सा गया है. वहां पर लगातार बारिश का दौर जारी है और आने वाले दिनों में और ज्यादा बारिश होती दिख सकती है.  प्रशासन ने एलर्ट के तौर पर एनडीआरएफ की 15 टीमों को दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के जिलों में तैनात कर दिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement