Advertisement

गुजरात के वलसाड और वडोदरा जिले में मूसलाधार बारिश, कई स्कूलों में छुट्टी घोषित

भारी बारिश की वजह से उमरगांव तहसील के कई स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. वापी तहसील के पास बगवाड़ा टोल में पानी भर गया है. वहीं अहमदाबाद से मुंबई की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है. वलसाड शहर में दुकानों और घरों मे पानी घुस गया है.

वलसाड में जलभराव वलसाड में जलभराव
गोपी घांघर/वरुण शैलेश
  • अहमदाबाद,
  • 25 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

दक्षिण पश्चिमी मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है और भारी बारिश के कारण गुजरात का वलसाड और वडोदरा जिले खासे प्रभावित हुए, वलसाड के उमरगांव तहसील में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया. दूसरी ओर, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में राज्य में भारी बारिश की आशंका जताई है.

वलसाड के अलावा वडोदरा में भी आज दोपहर जमकर बारिश हुई और एक घंटे की बरसात में शहर में 3 इंच पानी लग गया जिससे शहर के कई इलाके पानी से लबालब हो गए.

Advertisement

वलसाड के उमरगांव शहर के मेन रोड पर पानी भर गया है. साथ ही जीआईडीसी कॉलनी में भी भारी बारिश चलते कई जगहों पर जल भराव हो गया है. भारी बारिश की वजह से उमरगांव तहसील के कई स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. वापी तहसील के पास बगवाड़ा टोल में पानी भर गया है. वहीं अहमदाबाद से मुंबई की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है. वलसाड शहर में दुकानों और घरों मे पानी घुस गया है.

मौसम विभाग ने वलसाड में रविवार सुबह 6 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक हुई बारिश के आंकड़े जारी किए हैं. वलसाड में 63 मिमी, पारडी में 43 मिमी, वापी में 56 मिमी, उमरगांव में 205 मिमी, धरमपुर में 58 मिमी और करपादा में 97 मिमी बारिश दर्ज की गई है.

Advertisement

भारी बारिश से वडोदरा के मांडवी, न्याय मंदिर, वाधोडिया रोड, अहमदाबादी पोल, रावपुरा रोड, आजवा रोड, हरणी रोड, मुक्तनंद चौराहा जैसे कई निचले क्षेत्रों में पानी जमा हो गया. सीजन की पहली बारिश में वडोदरा नगर निगम की तैयारी पर सवाल भी खड़े हो गए. तेज हवा और बारिश के कारण कई इलाकों में पेड़ भी गिर गए.

मुंबई को अभी राहत नहीं

एक अफसर ने बताया कि रविवार सुबह से बारिश हो रही है. इससे कई स्थानों पर पानी भर गया जिससे यातायात की रफ्तार कम हो गई और दफ्तर जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की आपदा प्रबंधन इकाई के एक अधिकारी ने बताया कि बीते 24 घंटे में पुणे में 222.81 मिमी बारिश हुई है मुंबई में वडाला के एनटॉप हिल इलाके में एक परिसर का बड़ा हिस्सा धंस गया.

इसके मलबे में कई वाहन दब गए और करीब 15 कारें क्षतिग्रस्त हो गईं . मुंबई के मौसम विभाग के निदेशक अजय कुमार ने पीटीआई को बताया कि बीते 24 घंटे में मुंबई में 231.4 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसे बहुत अधिक भारी बारिश माना जाता है. उन्होंने बताया कि बारिश जारी रह सकती है. शहर में अगले 24 से 48 घंटे में बहुत अधिक बारिश होने का अनुमान है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement