Advertisement

बढ़ सकती है अल्पेश ठाकोर की मुसीबत, कांग्रेस की याचिका पर HC का नोटिस

अल्पेश ठाकोर को विधायक पद से हटाने को लेकर कांग्रेस की याचिका पर हाईकोर्ट ने ये नोटिस जारी किया है. अल्पेश पहले ही कांग्रेस छोड़ चुके हैं पर विधायक बने हुए हैं. पार्टी छोड़ने के बाद से ही कांग्रेस अल्पेश के खिलाफ काफी आक्रामक मूड में रही है.

अल्पेश ठाकोर (फाइल फोटो) अल्पेश ठाकोर (फाइल फोटो)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 24 जून 2019,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

गुजरात हाईकोर्ट ने कांग्रेस के पूर्व नेता अल्पेश ठाकोर और गुजरात विधानसभा के स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी को नोटिस जारी किया है. अल्पेश ठाकोर को विधायक पद से हटाने को लेकर कांग्रेस की याचिका पर हाईकोर्ट ने ये नोटिस जारी किया है. अल्पेश पहले ही कांग्रेस छोड़ चुके हैं पर विधायक बने हुए हैं. पार्टी छोड़ने के बाद से ही कांग्रेस अल्पेश के खिलाफ काफी आक्रामक मूड में दिख रही है.

Advertisement

अल्पेश कई बार इस्तीफे की धमकी दे चुके थे और हर बार पार्टी उनके आगे झुक रही थी. गुजरात हाईकोर्ट पहुंचने से पहले पार्टी ने उन्हें बिहार के सहप्रभारी के पद से भी हटा दिया था. इससे पहले गुजरात कांग्रेस ने पार्टी विरोधी काम करने का आरोप लगाते हुए अल्पेश ठाकोर को नोटिस भेजा था.

गुजरात कांग्रेस ने अल्पेश ठाकोर के जरिए लोकसभा के निर्दलीय उम्मीदवार के लिए किए गए प्रचार और कांग्रेस के खिलाफ दिए गए बयानों को रिकॉर्ड कर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को भी भेजा था.

बता दें कि अल्पेश ठाकोर ने अप्रैल महीने में कांग्रेस के सभी पद से अपना इस्तीफा दे दिया था. अल्पेश ठाकोर ने अपने इस्तीफे में लिखा था कि मेरा जीवन समाज सेवा के साथ जुड़ा हुआ है, मैं राजनीति में भी अपने समाज और गरीबों की विचारधारा से जुड़ा हुआ हूं, गरीबों के घर में उजाला करने का सपना मैंने देखा है, जिसे पूरा करने के लिए हमेशा आत्ममंथन चलता है. साथ ही लिखा कि पूरे गुजरात में मेरी सेना के गरीब युवा अपमानित हुए जिसकी वजह से दुखी और आक्रोशित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement