Advertisement

गुजरात में अब निजी स्कूलों के फीस सरकार द्वारा तय लिमिट में ही रहेंगे, HC का आदेश

गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के उस पूर्व आदेश को वैध ठहरा दिया है, जिसके द्वारा सरकार ने निजी स्कूलों की फीस को रेगुलेट किया था.

गुजरात हाईकोर्ट गुजरात हाईकोर्ट
गोपी घांघर
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

गुजरात में रूपाणी सरकार को शपथग्रहण के कुछ दिनों के भीतर ही बड़ी सफलता मिली है. गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के उस पूर्व आदेश को वैध ठहरा दिया है, जिसके द्वारा सरकार ने निजी स्कूलों की फीस को रेगुलेट किया था. यानी अब निजी स्कूल सरकार द्वारा तय सीमा से ज्यादा फीस नहीं रख सकते.

इस आदेश से प्राइवेट स्कूलों के मैनेजमेंट को तगड़ा झटा लगा है, लेकिन इससे अभि‍भावक काफी खुश हैं. कोर्ट ने सरकार के फीस कन्ट्रोल कानुन को सही बताया और कहा कि सभी प्राइवेट स्कूल को इस कानून को मानना पड़ेगा.

Advertisement

छोटे बच्चों के अभिभावकों के लिए इन स्कूलों की बढ़ती फीस और महंगी शिक्षा सबसे बड़ी समस्या थी. यह देश में प्राइवेट स्कूलों पर लगाम लगाने के लिए लाया गया पहला स्कूल फीस अधिनियम था. गुजरात सरकार को मिली इस सफलता के बाद अब दूसरे राज्यों में ऐसे प्रयास किए जा सकते हैं. दिल्ली की केजरीवाल और यूपी की योगी सरकार ने तो इस दिशा में प्रयास भी शुरू किए हैं.

कोर्ट ने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से दायर की गई कानुन पर रोक लगाने के लिए याचिका को भी खारिज कर दिया है.

अभिभावक मंडल, अहमदाबाद के अध्यक्ष नरेश रावल ने कहा, 'गुजरात हाईकोर्ट का यह फेसला सबसे बड़ी राहत है. प्राइवेट स्कूलों द्वारा अभिभावक हजारों, लाखों रुपये का फीस लेने से अभिभावक काफी परेशान थे. काफी विरोध होने के बाद गुजरात सरकार ने इस कदम उठाते हुए विधानसभा में नया कानुन बनाया जिसके अनुसार सभी प्राइवेट स्कूलों के लिए फीस की सीमा तय की गई थी. इसके मुताबिक प्राइमरी स्कूल के लिए अधि‍कतम फीस 15,000 रुपये, सेकंडरी स्कूल के लिए 25,000 रुपये और हायर सेकंडरी स्कूल के लिए 27,000 रुपये हो सकती है. इसी कानुन के खिलाफ गुजरात के प्राइवेट स्कूलों ने कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने बुधवार को खारिज कर दिया.

Advertisement

यही नहीं, कोर्ट ने प्राइवेट स्कूलों को ये भी आदेश दिया है कि जिन स्कूल ने 2017-18 के शिक्षा सत्र में ज्यादा फीस ली उनकेा अभि‍भावकों को फीस लौटानी होगी. जो स्कूल इस कानून का पालन नहीं करेंगे, उनकी मान्यता रद्द की जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement