Advertisement

अरविंद केजरीवाल को लगा झटका, PM मोदी की डिग्री विवाद मामले में हाईकोर्ट ने खारिज की अर्जी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिग्री विवाद को लेकर हाईकोर्ट में जो रिव्यू पिटिशन दायर की थी उसे गुजरात हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. जस्टिस बीरेन वैष्णव ने अपने पूर्व के आर्डर को बरकरार रखा है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
ब्रिजेश दोशी
  • अहमदाबाद,
  • 09 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

पीएम मोदी डिग्री विवाद मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुजरात हाईकोर्ट से झटका लगा है. केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) के फैसले को चुनौती देने वाली पुनर्विचार याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है.  जस्टिस बीरेन वैष्णव ने अपने पूर्व के आर्डर को बरकरार रखा. 

पहले दिए हुए फैसले में कुछ क्षति होने के दावे के साथ हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की गई थी. केजरीवाल ने पुनर्विचार याचिका (Review Petition) में कहा था कि गुजरात यूनिवर्सिटी के दावे के अनुसार डिग्री वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है.

Advertisement

गुजरात यूनिवर्सिटी की छवि खराब करने का आरोप

वहीं गुजरात यूनिवर्सिटी ने अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह पर यूनिवर्सिटी की छवि खराब करने का आरोप लगाया है. गुजरात यूनिवर्सिटी ने अपनी याचिका में कहा था कि केजरीवाल और संजय सिंह ने संस्थान की प्रतिष्ठा पर सवाल उठाया है. पीएम की डिग्री वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है, इसके बाद भी दोनों नेता कह रहे हैं कि डिग्री न दिखाकर यूनिवर्सिटी सच छिपा रही है. 

हाईकोर्ट ने कही थी ये बात

दरअसल, कुछ महीने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर हुए विवाद में गुजरात हाई कोर्ट ने कहा था कि शैक्षिक योग्यता से ज्यादा नेता के ‘चरित्र’ और लोगों के कल्याण के प्रति उसकी चिंता मायने रखती है.अदालत ने मुख्य सूचना आयोग (सीआईसी) के उस आदेश को रद्द कर दिया जिसमें गुजरात विश्वविद्यालय और दिल्ली विश्वविद्यालय को सूचना के अधिकार अधिनियम (आरटीआई अधिनियम) के तहत पीएम मोदी के स्नातक और स्नातकोत्तर प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement