Advertisement

Hooch Tragedy: जहरीली शराब कांड में 10 दिन में चार्जशीट दाखिल होगी, फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस

Hooch Tragedy: गुजरात में जहरीली शराब का मामला 25 जुलाई को सुबह उस समय सुर्खियों में आया, जब बोटाद जिले के रोजिद गांव और आस-पास के इलाकों में कुछ लोगों की तबीयत खराब हो गई थी. इसके बाद इन लोगों को बारवला इलाके में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

जहरीली शराब पीने से बीमार 97 लोगों का अभी भी चल रहा है इलाज (सांकेतिक तस्वीर) जहरीली शराब पीने से बीमार 97 लोगों का अभी भी चल रहा है इलाज (सांकेतिक तस्वीर)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 28 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:46 AM IST
  • 25 जुलाई को जहरीली शराब बिक्री का हुआ खुलासा
  • शराब पीने से अब तक 42 लोगों की मौत, 97 भर्ती

Hooch Tragedy: गुजरात में जहरीली शराब पीने से अब तक 42 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 97 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है. कई की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं इस मामले में सरकार सख्त रुख अपना रही है.

गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संधवी ने कहा कि पुलिस इस मामले में 10 दिन में चार्जशीट फाइल करेगी. पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के लिए इस मामले की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में होगी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि जहरीली शराब पीने की सूचना जैसे ही पुलिस को हुई विभाग ने 30 टीमें बनाकर उन्हें क्षेत्र में तैनात कर दिया ताकी टीमें प्रभावित लोगों की पहचान कर उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा सकें.

2 दिन में 15 आरोपी हो चुके गिरफ्तार

वहीं पुलिस ने दो दिन के भीतर कार्रवाई करते हुए 15 लोगों को अरेस्ट कर लिया है. इस मामले में बोटाद और अहमदाबाद पुलिस ने मंगलवार को लगभग 24 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 328 120-B के तहत केस दर्ज किया है. 

6 महीने में अवैध शराब बिक्री के 85,436 केस दर्ज

अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ पुलिस लगातार सक्रिय है. पिछले 6 महीने में पुलिस ने कुल 85,436 मामले दर्ज कर आरोपितों और शराब तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.

Advertisement

वहीं गुजरात के डीजीपी ने ट्विटर पर बताया कि पिछले 24 घंटे में अवैध शराब बेचने के 2304 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 1432 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 62.84 लाख रुपये जब्त किए गए हैं.

पुलिस अफसरों पर होनी चाहिए कार्रवाई: जिग्नेश

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विधायक जिग्नेश मेवानी ने कहा कि अगर किसी पुलिस अधिकारी के अपने इलाके में शराब बिकती है तो उन अफसरों पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ज्यादातर शराब तस्करों के तार पुलिस विभाग के जुड़े हुए होते हैं.

600 लीटर मिथाइल अल्कोहल चोरी कर बेचा

पुलिस जांच में पता चला है कि जयेश उर्फ राजू नाम के एक व्यक्ति ने अहमदाबाद के एक गोदाम से 600 लीटर मिथाइल अल्कोहल चुराया था, जहां वह मैनेजर के रूप में काम करता था और फिर 25 जुलाई को अपने बोटाद स्थित चचेरे भाई संजय को 40 हजार रुपये में बेच दिया. इसके बाद संजय ने इस जहरीले केमिकल को शराब बनाने वालों को बेच दिया. 

20 रुपये में बेची गई जहरीली शराब

एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया है कि रोजिद इलाके के आस-पास के अपराधी किस्म के लोग मिथाइल अल्कोहल अथवा मेथानॉल में पानी मिलाकर जहरीली शराब बना रहे थे. ये रसायनिक मिश्रण बेहद जहरीला है. ये लोग इसे बाजार में 20 रुपये पाउच में बेच रहे थे. पुलिस के अनुसार फॉरेंसिक जांच में पता चला है कि मृतकों ने मिथाइल अल्कोहल का सेवन किया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement