Advertisement

गुजरात में शराबबंदी के बीच बड़ी कार्रवाई... ढाई करोड़ की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, रोड रोलर से नष्ट कराई

गुजरात में सख्त शराबबंदी होने के बावजूद अवैध शराब तस्करी का खेल जारी है. पुलिस और आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 करोड़ 40 लाख से अधिक मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की थी. प्रशासन ने इस शराब को सड़क पर लाकर रोड रोलर से नष्ट कर दिया, जिससे शराब माफियाओं को कड़ा संदेश दिया गया कि राज्य में अवैध कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रोलर से नष्ट कराई शराब. (Screengrab) रोलर से नष्ट कराई शराब. (Screengrab)
नरेंद्र पेपरवाला
  • नर्मदा,
  • 28 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

गुजरात में सख्त शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन इसके बावजूद अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा. राज्य के छोटा उदयपुर जिले में पुलिस और आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 करोड़ 40 लाख 34 हजार 461 रुपये मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की थी. इस शराब कोरोड रोलर से नष्ट कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार, छोटा उदयपुर जिले में अलग-अलग जगहों से पकड़ी गई इस शराब को स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में नष्ट किया गया. पुलिस का कहना है कि यह शराब तस्करों द्वारा गुजरात में चोरी-छिपे लाई गई थी और इसे अलग-अलग स्थानों पर खपाने की योजना थी. हालांकि, प्रशासन की सतर्कता से तस्करों की यह साजिश नाकाम हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: शराब की एक बोतल के साथ एक Free स्कीम पर भड़के AAP नेता सौरभ भारद्वाज, बोले- हिंदुओं को शराबी...

बता दें कि गुजरात में पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन पड़ोसी राज्यों से शराब की तस्करी कर यहां सप्लाई की जाती है. प्रशासन समय-समय पर छापेमारी कर शराब की खेप पकड़ता रहता है, लेकिन अवैध कारोबार पर पूरी तरह लगाम नहीं लग पाई है.

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने दोहराया कि राज्य में शराबबंदी को सख्ती से लागू किया गया है. अवैध रूप से शराब लाने, बेचने या संग्रह करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. छोटा उदयपुर जिले में हुई इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया. पुलिस का कहना है कि गुजरात में अवैध शराब का कारोबार किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement