Advertisement

गुजरात तट के पास तेल टैंकर में आग लगी, 26 क्रू मेंबर्स बचाए गए

तेल टैंकर एमटी गणेश गुजरात के कांडला में दीनदयाल बंदरगाह से 15 नॉटिकल मील की दूरी पर है. खबर है कि आग शाम छह बजे लगी. भारतीय तटरक्षक ने तत्परता दिखाई और चालक दल के सभी 26 सदस्यों को बचा लिया. वहीं दो लोग जलने की वजह से जख्मी हैं.

तेल टैंकर में लगी आग तेल टैंकर में लगी आग
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

गुजरात के तट के निकट बुधवार को मर्चेंट नेवी के एक तेल टैंकर में आग लग गई. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. टैंकर में 30,000 टन हाई-स्पीड डीजल है. रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि टैंकर में मौजूद तेल समुद्र में बिखरा है या नहीं.

तेल टैंकर एमटी गणेश गुजरात के कांडला में दीनदयाल बंदरगाह से 15 नॉटिकल मील की दूरी पर है. खबर है कि आग शाम छह बजे लगी. भारतीय तटरक्षक ने तत्परता दिखाई और चालक दल के सभी 26 सदस्यों को बचा लिया. वहीं दो लोग जलने की वजह से जख्मी हैं.

Advertisement

डोर्नियर विमान को लगाया गया

एक तटरक्षक अधिकारी ने बताया, ‘चालक दल के डिब्बे में आग लगी और आग बुझाने के लिए प्रयास किए जा रहे है.’ रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय तटरक्षक की इंटरसेप्टर बोट सी-403 मौके पर है. समुद्री सुरक्षा एजेंसी की प्रदूषण नियंत्रण टीम को सक्रिय कर दिया गया. आग की स्थिति का पता लगाने के लिए डोर्नियर विमान को लगाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement