Advertisement

गिर के जंगलों में शेरनी ने नदी में लगाई 15 फीट की छलांग, बकरी के शिकार का वीडियो हो रहा वायरल

गुजरात (Gujarat) में गिर जंगलों से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शेरनी ने नदी में 15 फीट की छलांग लगा दी और बकरी का शिकार कर लिया. कड़ाके की ठंड के बावजूद शेरनी ने नदी में घुसकर शिकार को मुंह में दबाया और तैरकर किनारे पहुंची. यह नजारा कैमरे में कैद हुआ है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शेरनी ने किया शिकार. (Screengrab) शेरनी ने किया शिकार. (Screengrab)
भार्गवी जोशी
  • जूनागढ़,
  • 23 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

गुजरात के गिर जंगलों से एक रोमांचक घटना सामने आई है. यहां एक शेरनी ने 15 फीट की छलांग लगाकर नदी में बकरी का शिकार किया. इसके बाद पानी में तैरते हुए शिकार को मुंह में दबाए किनारे तक पहुंची. यह घटना कैमरे में कैद हुई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वन विभाग के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है.

Advertisement

गिर के जंगलों में शेरों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसीलिए आसपास के गांवों में शेर शिकार की खोज में अक्सर नजर आते हैं. ऐसा ही मामला हाल ही में सामने आया है. शेरनी ने बकरी का शिकार करने के लिए बिलखा के मोटी मोनपरी के नजदीक 15 फिट गहरी उतावली नदी में छलांग लगा दी. नदी के बीचों बीच शिकार करने के बाद शेरनी मुंह में शिकार दबोचकर किनारे तक पहुंची. ये पूरी घटना कैमरे में कैद हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

यहां देखें Video

इस बारे में सीसीएफ आराधना साहू ने वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि ये वीडियो ग्रास राउंड, मोटी मोनपरी बिट, वीरपुर रेवेन्यू कोरवा पीर विस्तार का है, जिसमें शेरनी ने एक बकरी का शिकार किया है. कई बार शेरनी शिकार का पीछा करते हुए ऐसे पानी में छलांग लगा देती है. वैसे इस तरह के वीडियो कम ही देखने को मिलते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गुजरात: अमरेली में 5 साल के बच्चे को शेरनी ने नोचकर मार डाला, 24 घंटे बाद पिंजरे में हुई कैद

वीडियो में देखा जा सकता है कि कड़ाके की ठंड के बीच शेरनी ने नदी में छलांग लगा दी और फिर तैरकर बाहर निकल गई. गिर के जंगल में शेरों की संख्या 700 से भी ऊपर है, जबकि गिर जंगल का विस्तार 1412 वर्ग किमी है. ऐसे में शेरों के शिकार के लिए समस्या है. शेर गांवों के पालतू जानवरों की ओर चले जाते हैं. गांवों के नजदीक शेरों को शिकार आसानी मिल जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement