Advertisement

गुजरात निकाय चुनाव: BJP ने डॉक्टर और ताइक्वांडो चैंपियन पर दांव खेला, आप ने उतारा 'ऑटो' वाला

गुजरात निकाय चुनाव में भाजपा ने एक डॉक्टर और 6 बार की ताइक्वांडो चैंपियन को टिकट दिया है वहीं आम आदमी पार्टी ने एक ऑटो चालक को टिकट दी है

गुजरात में निकाय चुनाव होने जा रहे हैं गुजरात में निकाय चुनाव होने जा रहे हैं
गोपी घांघर
  • राजकोट,
  • 05 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST
  • निकाय चुनावों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं
  • BJP ने एक डेंटिस्ट और ताइक्वांडो खिलाड़ी पर खेला दाव
  • आप ने बनाया एक 'ऑटो चालक' को उम्मीदवार

राजकोट महानगर पालिका के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. लेकिन कई ऐसे नाम हैं जिन्होंने सबको हैरान कर दिया है. जैसे राजकोट वार्ड नंबर 15 के लिए बीजेपी ने मेधावी सिंघवी को अपना उम्मीदवार बनाया है. 26 साल की मेघावी बीजेपी की सबसे युवा उम्मीदवार हैं. मेघावी ने MBBS की पढ़ाई की है, और डॉक्टर की प्रैक्टिस करती हैं. कोरोना के वक्त मेघावी ने बहुत से सामाजिक कार्य किए. मेघावी का कहना है कि उनका पूरा जोर गरीब बच्चों की शिक्षा का स्तर सुधारने और स्वच्छता पर रहेगा. उन्होंने आजतक से कहा ''अगर मैं कार्पोरेटर भी बनती हूं तो मेरी पहली जिम्मेदारी लोगों की सेवा करना रहेगी. साथ ही डेंटिस्ट के रूप में मेरी डॉक्टरी की प्रैक्टिस भी जारी रहेगी. इसके माध्यम से भी में लोगों की मदद करने की कोशिश करूंगी.''

Advertisement

इसके अलावा बीजेपी की ऐसी दूसरी उम्मीदवार जो चर्चा में हैं उनका नाम है विभूति परमार. विभूति परमार ताइक्वांडो चैंपियन हैं. विभूति ने 6 नेशनल और 7 स्टेट लेवल प्रतियोगिताएँ जीती हैं. विभूति परमार भी युवा हैं. बीजेपी ने उन्हें अहमदाबाद के दरियापुर से टिकट दिया है. विभूति का कहना है कि वे अंतराष्ट्रीय प्लेयर हैं. भाजपा से पिछले एक साल से जुड़ी हैं. उन्होंने आजतक से कहा कि ''मेरा प्रयास रहेगा कि खेलों को प्राथमिकता मिले.''

बीजेपी ने अगर खिलाड़ियों और डॉक्टरों पर दांव लगाया है तो आम आदमी पार्टी भी इसमें पीछे नहीं है. आम आदमी पार्टी ने एक ऑटो चालक को अपना उम्मीदवार बनाया है. अहमदाबाद के रखियाल सरसपुर वार्ड से मुनव्वर हुसैन शैख़ मैदान में हैं. मुनव्वर हुसैन शैख़ ने अपने चुनाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ''मैं पेशे से ऑटो-रिक्शा चालक हूं. बावजूद इसके मुझे चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है. मुनव्वर हुसैन शैख़ ने आगे कहा कि वे वर्ष 2015 में वे 10 रुपए देकर आम आदमी पार्टी में एक कार्यकर्ता के रूप में शामिल हुए थे. उन्होंने आगे कहा कि ''पार्टी अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने एक स्वच्छ राजनीति का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है.''

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement