Advertisement

गुजरातः ट्रेन से लाए जा रहे थे 1.41 करोड़ के नकली नोट, एक आरोपी गिरफ्तार

गुजरात एटीएस ने 1.41 करोड़ के नकली नोटों के साथ एक व्यक्ति को बुधवार को गिरफ्तार किया है. नरसिंह नाम का ये व्यक्ति ट्रेन के जरिए नकली करंसी राजस्थान से गुजरात ले जा रहा था.

ट्रेन के जरिए चल रही थी नकली नोटों की तस्करी ट्रेन के जरिए चल रही थी नकली नोटों की तस्करी
मोनिका शर्मा/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 31 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

गुजरात के खेड़ा जिले में दो लोगों को 1.41 करोड़ की नकली करंसी के साथ पकड़ा गया है. गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने दोनों को कठलाल के पास से बुधवार की रात को गिरफ्तार किया.

एटीएस को सूचना मिली थी कि ट्रेन के जरिए राजस्थान से गुजरात नकली करंसी की तस्करी की जा रही है. इसके आधार पर एटीएस पिछले कई महीनों से रेलवे स्टेशनों पर सख्ती से जांच कर रही थी. बुधवार की शाम उन्होंने 25 साल के नरसिंह भाई के पास से नकली नोट बरामद कर लिए. अब इस रैकेट से जुड़े और लोगों की तलाश कर रही है.

Advertisement

नरसिंह भाई राजस्थान के बांसवाड़ा जिले का रहने वाला है. उसके पास से पकड़ी गई कुल रकम 1,41,88,000 रुपये है. सभी नकली नोट 1000 रुपये के हैं. कठलाल पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement