Advertisement

गुजरात के मांडवी बीच पर पैराग्लाइडिंग करते समय हादसा, झारखंड के पर्यटक की मौत, प्रबंधक समेत 4 के खिलाफ केस दर्ज

गुजरात के मांडवी बीच पर पैराग्लाइडिंग करते समय झारखंड के एक पर्यटक की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने मुख्य प्रबंधक समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

झारखंड में पैराग्लाइडिंग करते समय हादसा झारखंड में पैराग्लाइडिंग करते समय हादसा
कौशिक कांठेचा
  • कच्छ,
  • 21 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

गुजरात के कच्छ जिले में मांडवी बीच पर पैराग्लाइडिंग से गिरने से झारखंड के एक पर्यटक की मौत हो गई. इस हादसे के बाद प्रबंधक समेत चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. 

झारखंड से गुजरात घूमने आए पर्यटक बलदेव सिंह कोरे की पैराग्लाइडिंग के दौरान गिरने से मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने शिव वाटर्स स्पोर्ट के मुख्य प्रबंधक समेत चार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मैनेजर समेत दो आरोपियों को हिरासत में लेकर दो दिन की रिमांड पर लिया है. दरअसल जब पर्यटक गिरा तो प्रबंधक उसे अस्पताल ले जाने के बजाय भाग खड़े हुए थे. साथ ही पर्यटकों के लिए सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट समेत सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम भी नहीं थे. 

Advertisement

छुट्टियां मनाने गए थे गुजरात

जानकारी के मुताबिक, मृतक बलदेव सिंह कोरे वायुसेना में थे और वो अपने दो बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने आए थे. जब मांडवी समुद्र तट पर टहलने गए तो मृतक ने 700 रुपये देकर पैराग्लाइडिंग की. हालांकि इस दौरान उन्हें सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराए गए थे. इस मामले में उनकी पत्नी सुखविंदर बलदेव सिंह कोरे ने मांडवी पुलिस स्टेशन में शिव वाटर्स स्पोर्ट्स के संचालक पंकज भानुशाली के चालक और अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.  

दो दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी

शिकायत के मुताबिक, इस घटना के बाद प्रबंधक भाग गए थे, जबकि आसपास मौजूद पर्यटक बदेव के पास पहुंचे और उन्हें भुज के अस्पताल लेकर गए, जहां उनकी मौत हो गई. इस मामले में गिरफ्तार हुए आरोपियों को दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement