Advertisement

गुजरात: स्कूल में बकरीद का सेलिब्रेशन, हिंदू बच्चों को नमाज पढ़ने की कराई गई प्रैक्टिस, भड़के हिंदू संगठन और अभिभावक

महेसाणा के एक प्राइवेट अंग्रेजी मीडियम स्कूल में बकरीद के मौके पर सेलिब्रेशन रखा गया था. इस दौरान बच्चों को बकरीद के त्योहार के बारे में जानकारी दी गई. उन्हें बताया गया कि नमाज कैसे पढ़ी जाती है? जब बच्चों की नमाज पढ़ती फोटो अभिभावकों के पास पहुंची, तो उन्होंने जमकर हंगामा किया. 

स्कूल में बकरीद के सेलिब्रेशन पर बवाल स्कूल में बकरीद के सेलिब्रेशन पर बवाल
गोपी घांघर
  • महेसाणा,
  • 30 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

महेसाणा के एक प्राइवेट स्कूल में बकरीद के सेलिब्रेशन को लेकर बवाल मच गया. आरोप है कि स्कूल में बकरीद के मौके पर सेलिब्रेशन रखा गया था, इस दौरान हिंदू बच्चों को नमाज की प्रैक्टिस कराई गई. जब इसकी सूचना बच्चों के अभिभावकों को लगी, तो उन्होंने जमकर बवाल काटा. इतना ही नहीं इस घटना को लेकर हिंदू संगठन भी भड़क गए. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि महेसाणा के एक प्राइवेट अंग्रेजी मीडियम स्कूल में बकरीद के मौके पर सेलिब्रेशन रखा गया था. इस दौरान बच्चों को बकरीद के त्योहार के बारे में जानकारी दी गई. उन्हें बताया गया कि नमाज कैसे पढ़ी जाती है? जब बच्चों की नमाज पढ़ती फोटो अभिभावकों के पास पहुंची, तो उन्होंने जमकर हंगामा किया. 

स्कूल के बाहर किया गया हनुमान चालीसा का पाठ

उधर, स्कूल में बकरीद के सेलिब्रेशन की खबर सामने आते ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता स्कूल के बाहर जुट गए और जमकर हंगामा काटा. इतना ही नहीं स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बाहर रामधुन और हनुमान चालीसा का पाठ भी शुरू किया. 

 

स्कूल प्रशासन ने मांगी माफी

वहीं, स्कूल के मालिक राशी गौतम ने विवाद बढ़ने पर कहा है कि वे खुद हिंदू हैं. उन्होंने स्कूल में मुस्लिम धर्म को बढ़ावा देने का कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा, हमारे देश में जो त्योहार मनाए जाते हैं. वे बच्चों को उसकी जानकारी देना चाहती थीं. इसलिए स्कूल में बकरीद का सेलिब्रेशन रखा गया था. 

 

Advertisement

उन्होंने बताया कि स्कूल के बाहर कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. इसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला सुलझाया. स्कूल प्रशासन ने माफी भी मांगी. वहीं, वीएचपी ने स्कूल प्रशासन को चेतावनी दी कि इस तरह के आयोजन स्कूल में न किए जाएं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement