Advertisement

अब वडोदरा में उत्तर भारतीयों पर हमला, 6 गाड़ियों में की गई तोड़-फोड़

राज्य के गृह राज्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए भड़काऊ मैसेज भेजने वालों की जांच की जा रही है, साथ ही वह किस पार्टी या संगठन से जुड़े हैं, इस पर भी जांच जारी है. उन्होंने कहा कि अबतक जिन 20 लोगों को पकड़ा गया है उनके तार कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं.

पलायन करते उत्तर भारतीय (फोटो- PTI) पलायन करते उत्तर भारतीय (फोटो- PTI)
अनुग्रह मिश्र/गोपी घांघर
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:18 AM IST

गुजरात में उत्तर भारतीय पर हमले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे. उत्तर भारतीयों पर ताजा हमला वडोदरा में किया गया और इस दौरान 6 गाड़ियों में तोड़-फोड़ की गई है. दूसरी ओर, हिंदी भाषी लोगों के पलायन पर देश की सियासत गरमाने लगी है.

गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले का ताजा मामला वडोदरा के खोदियार और नागर से सामने आया, जहां उत्तर भारतीयों पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. इस इलाके में उत्तर भारत के लोग रह रहे थे, इनसे पहले कुछ लोगों ने बातचीत की और फिर इनके वाहनों को निशाना बनाया.

Advertisement

पुलिस ने करीब 25 हमलावरों में से कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हमले के दौरान 6 गाड़ियों पर हमला किया गया. गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए. हमलावरों ने वहां काफी नुकसान किया है.

हालात नियंत्रण में

हालांकि पुलिस प्रशासन का दावा है कि हालात उसके नियंत्रण है और पुलिस लगातार वहां पर गश्त लगा रही है. पुलिस अप्रवासी लोगों को लगातार समझाने में जुटी है कि उन्हें वहां डरने की कोई जरूरत नहीं है.

इस बीच गुजरात के गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने जानकारी दी है कि आईटी एक्ट के तहत अब तक 7 मामले में दर्ज किए गए हैं और 20 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.

जांच जारी

गृह राज्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए भड़काऊ मैसेज भेजने वालों की जांच की जा रही है, साथ ही वह किस पार्टी या संगठन से जुड़े हैं, इस पर भी जांच जारी है. उन्होंने कहा कि अब तक जिन 20 लोगों को पकड़ा गया है उनके तार कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं. मंत्री ने कहा कि गुजरात के विकास को अवरुद्ध करने वाले किसी भी शख्स को छोड़ा नहीं जाएगा.

Advertisement

प्रदीप सिंह जाडेजा ने बताया कि राज्यभर में बीते 3 तीन में ऐसा एक भी मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि ठाकोर समाज के लोगों के नाम भी सामने आए हैं और पुलिस कॉल डिटेल्स खंगाल रही है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में अब तक 533 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और कुल 61 केस दर्ज किए गए हैं.

बीजेपी पर सियासी तीर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पूरे मामले पर राज्य की बीजेपी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि इन सब के पीछे कहीं न कहीं उकसावा एक बड़ी वजह है लेकिन बीजेपी ऐसी घटनाओं को क्यों नहीं रोक पाई. ममता ने कहा कि लोग डरे हुए हैं और गुजरात छोड़ने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि वहां पर सांप्रदायिक माहौल खराब किया जा रहा है जिसे लेकर हम सभी चिंतित हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है वे गुजरात में हिंदीभाषी प्रवासी श्रमिकों पर हमले रोकने के लिए असरदार कदम उठाए जाएं. केजरीवाल ने दावा किया कि ऐसी घटनाएं राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों में नाराजगी पैदा कर रही हैं.

बता दें कि राज्य के साबरकांठा जिले में 28 सितंबर को 14 महीने की एक बच्ची के साथ बलात्कार हुआ था और इस आरोप में बिहार निवासी मजदूर को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से ही, छह जिलों में हिन्दी भाषी लोगों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं हुईं. इनमें से ज्यादातर जिले उत्तर गुजरात के हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement