Advertisement

गुजरात निकाय चुनाव: BJP 47 सीटों पर जीती, कांग्रेस की बढ़ीं सीटें

गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद अब नगरपालिका चुनावों में भी बीजेपी ने बाजी मार ली. हालांकि, उसकी सीटें पिछली बार से कुछ कम हुई हैं. पीएम मोदी के गृहनगर वडनगर से बीजेपी को बड़ी जीत मिली है, जहां से उसे 28 में से 27 सीट अपने नाम किया.

विधानसभा चुनावों के बाद रुपाणी की पहली परीक्षा विधानसभा चुनावों के बाद रुपाणी की पहली परीक्षा
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 19 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद अब नगरपालिका चुनावों में भी बीजेपी ने बाजी मार ली है. हालांकि, उसकी सीटें पिछली बार से कुछ कम हुई हैं. सोमवार को 75 सीटों पर आए नगरपालिका चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी के हाथ 47 सीटें लगीं. कांग्रेस को 16 सीटें मिली.

चुनाव परिणाम में 6 नगरपालिका ऐसी भी रहीं, जहां किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला. जबकि एक-एक सीट पर एनसीपी और बीएसपी के खाते में गई. 4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं.

Advertisement

राज्य के 33 जिलों की 75 नगरपालिकाओं की नतीजे आ गए हैं. शनिवार को हुए मतदान में 64.37 फीसदी वोट पड़े थे. पिछली बार बीजेपी के पास 75 में से 59 सीटें बीजेपी के पास थीं. इस तरह से बीजेपी के पास 12 सीटें कम आई हैं.

राज्य चुनाव आयुक्त वारीश सिन्हा ने बताया कि 24 जिलों के 75 नगरपालिकाओं में 2,060 सीटों में सबसे ज्यादा सीट बीजेपी के पास गईं. उसने 1,167 सीटों पर जीत हासिल की है. कांग्रेस ने 630, एनसीपी ने 28 और बीएसपी ने 15 सीटों पर जीत दर्ज की. अन्य छोटी राजनीतिक पार्टियों के खाते में 18 सीटें गई. वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों ने 202 सीटों पर कब्जा जमाया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहनगर मेहसाणा जिले के वडनगर में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. 28 में से 27 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है, जबकि एक सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की.

Advertisement

नतीजों पर UPDATE-

- पाटण जिले की राधनपुर सीट पर कांग्रेस, हारिज और चाणस्मा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है.

- जूनागढ़ की नगरपालिका के नतीजों के देखें तो विसावदर कांग्रेस 13 और बीजेपी 11 सीटों पर जीत दर्ज की. मंगरोल नगर पालिका की चोरवाड 7 सीट पर बीजेपी, 13 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की. वंथली में 4 बीजेपी और 20 कांग्रेस को मिली. मानावदर में 10 बीजेपी, 1 कांग्रेस और 1 अन्य ने जीत दर्ज की है.

- आणंद जिले की आंकलाव नगरपालिका में वार्ड 3 में 4 सीटों पर निर्दलीय के खाते में गई हैं. खेड़ा जिले की महुधा नगरपालिका में बीजेपी ने जीत दर्ज की है. खेड़ा जिले की चकलासी नगरपालिका में वार्ड 4 में 4 निर्दलीय ने जीती हैं. आणंद जिले के ओड नगरपालिका में कांग्रेस ने जीती तो करमसद की नगरपालिका में बीजेपी जीती.

- तापी से बीजेपी नगरपालिका पूर्व प्रमुख दीपक वसावा हारे.

- बालसिनोर नगरपालिका वार्ड नंबर 2 से बीजेपी पैनल ने जीत दर्ज की.

- रापर नगरपालिका 13 पर पर कांग्रेस और 11 पर बीजेपी का कब्जा.

- द्वारका नगरपालिका वार्ड नंबर 3 से बीजेपी पैनल ने जीत दर्ज की.

- विद्यानगर  नगरपालिका वार्ड नंबर 4 से बीजेपी ने जीत दर्ज की. इसके अलावा धोराजी से 2 बीजेपी और 2 सीट पर अन्य आगे.

Advertisement

- विसावदर  नगरपालिका वार्ड नंबर 3 की तीनों सीट कांग्रेस ने जीती.

- खेरालु  नगरपालिका वार्ड नंबर 2 से बीजेपी जीती.

- धौल नगरपालिका वार्ड नंबर 2 से बीजेपी जीती.

- अमरौली राजुला नगर पालिका पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की. वंथली वार्ड नंबर 2 से कांग्रेस जीती. राजुला वार्ड नंबर1 से कांग्रेस जीती.

- कालावाड वार्ड नंबर 1 से बीजेपी विजय. जसदन वार्ड नं. 6 से बीजेपी जीती.बायड वार्ड नंबर 2 से कांग्रेस के कैलाश बहन पटेल जीते.

- बिलीमोरा वार्ड नंबर 1 का बीजेपी पैनल जीता.

- तलोद वार्ड नंबर 1 में बीजेपी को 1 कांग्रेस को 3 सीटें मिली.

- खेरालु वोर्ड नंबर 1 बीजेपी पैनल जीता.

- वलसाड वार्ड 1 में बीजेपी पैनल जीता.

- बिलीमोरा वार्ड नंबर 1 में बीजेपी पैनल जीता.

- साणद वार्ड नं. 1 में बीजेपी पैनल का विजय

- द्वारका वार्ड नंबर 2 पर बीजेपी पैनल की जीत

- हालोल वार्ड नं. 1 में बीजेपी पैनल जीता.

- बीजेपी 17, कांग्रेस 13  और अन्य एक सीट पर आगे

- गुजरात नगर निकाय चुनाव में बीजेपी 14, कांग्रेस 11 और 3 सीट पर अन्य आगे

- गुजरात नगर निकाय चुनाव में बीजेपी 11, कांग्रेस 10 और 1 सीट पर अन्य आगे

- सुरेन्द्रनगर नगर निगम के चुनाव में वार्ड नंबर 6 में कांग्रेस जीती.

Advertisement

- बनासकांठा के बीजेपी के पुर्वप्रमुख कलावती नगर कि हार, 3 निर्दलीय और 1बीजेपी कि वार्ड नंबर 1 से जीत हासिल की.

- सुरेन्द्र नगर कि थान नगरनिगम के वार्ड 1 और नवसारी और द्वारका के नगरनिगम के वार्ड 1 में बीजेपी पैनल की जीत हुई. जबकि पाटन जिला राधनपुर नगर पालिका वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस जीती.

- जूनागढ़ टोटल 40 वार्ड में से मांगरोल में 4 बीजेपी और 1 निर्दलीय जीत घोषित हो चुके है.

- राज्य के 74 नगर के नतीजों के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. जाफराबाद नगर निगम की सभी 28 सीटों पर विपक्ष द्वारा फॉर्म न भरने के चलते बिना चुनाव के बीजेपी जीत गई है.

बता दें कि 75 नगर निगम में से 59 पर अभी बीजेपी का कब्जा था. दिसंबर में विधानसभा चुनाव के बाद स्थानीय निकाय के चुनाव हुए हैं. चुनाव में सभी की निगाहें बीजेपी पर लगी थी जिसमें नई सरकार बनने के बाद अंदरुनी कलह से जूझ रह थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement