Advertisement

गुजरात: दिवाली की छुट्टियों से की जाएगी नवरात्रि की भरपाई- शिक्षामंत्री

गुजरात में विजय रुपाणी सरकार द्वारा नवरात्रि के नौ दिन के दौरान सभी स्कूल और कॉलेज में छुट्टी घोषित की गई है. सरकार के इस फैसले के खिलाफ सोमवार को मुख्यमंत्री के ही गृहशहर राजकोट में करीब 400 स्कूल मैनेजमेंट्स ने आवाज उठाई है.

भूपेंद्र सिंह भूपेंद्र सिंह
मोनिका गुप्ता/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 31 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

गुजरात में नवरात्रि में गरबा खेलने के लिए स्कूल कॉलेज में सरकार के जरिए दी जा रही 9 दिनों की छुट्टी को लेकर मंगलवार को रुपाणी सरकार के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने खुलासा किया है.

उन्होंने कहा कि नवरात्रि के लिए 9 दिन कि छुट्टी छात्रों को दी जाएगी, जो कि 10 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक रहेगी. जबकि 18 अक्टूबर को दशहरा है और 19 अक्टूबर से स्कूल के छात्रों का सेमिस्टर इम्तिहान शुरू होगा. जबकि 22 अक्टूबर से कॉलेज के छात्रों की परीक्षाएं शुरू होगी. जो कि दिवाली की छुट्टी से पहले खत्म हो जाएगी. और दिवाली की 21 दिनों की छुट्टी में से नवरात्री के लिए दी गई छुट्टी की भरपाई की जाएगी. यानी दिवाली का वेकेशन छोटा किया जाएगा.

Advertisement

साफ है कि सरकार ने जब से नवरात्री में गरबा खेलने के लिए 9 दिन कि छुट्टी देने कि धोषण कि है, तब से प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट सरकार के इस फैसले का विरोध कर रही है. स्कूल मैनेजमेंट की दलिल है कि नवरात्री की छुट्टी के तुंरत बाद परीक्षाएं शुरु होती है. ऐसे में अगर छुट्टी रहेगी तो छात्रों के नतीजों पर इसका सीधा असर देखने को मिलेगा.

साफ है कि राज्य सरकार ने नवरात्री के बाद और दिवाली के बीच में स्टूडेंट्स की परीक्षाएं रखी हैं. ऐसे में छात्रों के लिए भी सवाल है कि, नवरात्री में वो गरबा खेले या फिर इम्तिहान की तैयारी करें. गौरतलब है कि इसे पहले 1995 में सरकार ने नवरात्री की छुट्टी का फैसला किया था, जिसे एक साल बाद ही वापस लेना पड़ा था. क्योंकि स्टूडेंट्स की छुट्टी या उनके नतिजों पर सीधा असर करती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement