Advertisement

अहमदाबाद: दिन में खत्म करने होंगे शादी और अन्य धार्मिक समारोह, नाइट कर्फ्यू में इजाजत नहीं

गुजरात में एक बार फिर कोरोना के केसों में उछाल देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में कुल 13 लोगों की मौत हुई है, जो चार महीने में सबसे अधिक आंकड़ा है. राज्य में जिन शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है वहां अब सख्ती बढ़ा दी गई है.

गुजरात के कई शहरों में बढ़ी सख्ती (फोटो: PTI) गुजरात के कई शहरों में बढ़ी सख्ती (फोटो: PTI)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 23 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST
  • गुजरात में नाइट कर्फ्यू में सख्ती बरकरार
  • स्कूल खोलने का फैसला दिसंबर तक टला

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. यही कारण है कि कई राज्यों में सरकारों ने फिर से सख्ती बढ़ा दी है और नाइट कर्फ्यू की वापसी हुई है. गुजरात में बढ़ते हुए केसों को देखते हुए राज्य सरकार ने कुछ शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है, इसके अलावा अब रात में होने वाले कार्यकर्मों को लेकर सख्ती अपनाई गई है. 

गुजरात में अब रात नौ बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा, इस दौरान शादी या किसी अन्य कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी जाएगी. यानी अब सभी कार्यक्रमों को रात नौ बजे से पहले ही खत्म करना होगा. गुजरात में ये नाइट कर्फ्यू में अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा में होगा.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


राज्य में 10वीं से 12वीं तक के स्कूल खुलने जा रहे थे, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण इस फैसले को फिलहाल टाल दिया गया है. अभी दिसंबर तक स्कूल खोलने पर रोक लगा दी गई है. 

बता दें कि गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के किल 1495 केस सामने आए हैं. जबकि 13 लोगों की मौत हुई हैं, बीते चार महीने में किसी एक दिन में हुई ये सबसे अधिक मौतें हैं. सिर्फ पिछले 12 दिनों में ही राज्य में 102 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

राज्य में बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन ने एम्बुलेंस सर्विस के लिए आदेश जारी किए हैं. अगर अब किसी परिवार में एक से अधिक व्यक्ति कोरोना संक्रमित होता है, तो सभी सदस्यों को एक ही अस्पताल में ले जाया जाएगा. 

Advertisement

एम्बुलेंस सर्विस के दौरान 60 से अधिक उम्र वाले मरीजों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अलावा जिन मरीजों को किडनी-लीवर समेत अन्य कोई बीमारी है तो उन्हें भी प्राथमिकता दी जाएगी. अगर मरीज का बुखार तीन दिन तक लगातार 101 के करीब बना रहता है, तो उसे अस्पताल में भर्ती किया जाएगा.

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने गुजरात के 4 बड़े शहरों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया था. अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा में सोमवार रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए अनिश्चितकालीन नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement