Advertisement

तालाब में फिसला लड़की का पैर, बचाने के चक्कर में मां और भाई समेत 5 की डूबने से मौत

गुजरात के पाटन में वडावली गांव के तालाब में 5 लोगों की डूबने से मौत हो गई. तालाब के पास से गुजरते हुए एक परिवार की एक लड़की का पांव फिसल गया और वह डूबने लगी. लड़की को बचाने की कोशिश में उसकी मां और भाई के साथ दो अन्य लोग भी डूब गए.

तालाब में फिसला लड़की का पांव, बचाने के चक्कर में मां और भाई समेत 5 की डूबने से मौत (सांकेतिक तस्वीर) तालाब में फिसला लड़की का पांव, बचाने के चक्कर में मां और भाई समेत 5 की डूबने से मौत (सांकेतिक तस्वीर)
ब्रिजेश दोशी
  • पाटन ,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

गुजरात के पाटन जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. पाटन जिले के चाणस्मा तहसील के वडावली गांव के तालाब में 5 लोगों की डूबने से मौत हो गई. गांव के एक परिवार के कुछ सदस्य बकरी चराने के लिए गए थे. देर रात घर लौटते समय परिवार तालाब के पास से गुजर रहा था. तभी अचानक एक लड़की का पैर फिसल जाता है और वह तालाब में गिर जाती है.

Advertisement

इतने में हड़बड़ाकर साथ में चल रहा उसका भाई और उसकी माँ भी बचाने के लिए तालाब में उतरते हैं लेकिन पानी की गइराई का अंदाजा न होने के कारण एक एक कर परिवार के 3 लोग समेत कुल 5 लोग तालाब में डूब गए.  परिवार तीन सदस्य जिसमें फिरोजा मलेक सहित उनके 2 बच्चे अब्दुल और मेहरा के साथ साथ गांव की सिमरन और सोहेल की डूबने से मौत हुई है.

घटना के बाद वहां पहुंचे कुछ लोगों ने तालाब के बहार पड़ी चप्पलों से दुर्घटना का अंदाजा लगाया.  पता चलता कि कोई डूबा है. इसके बाद गांव वालों ने 5 मृतकों को तालाब से निकलकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटना को लेकर गांव के लोग शोक में डुबे हुए हैं.

बता दें कि एक माह पहले उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से ऐसी ही दुखद खबर आई थी जब एक ही परिवार के चार लोग पानी में डूब गए थे.यहां गंगा नदी में नहाते समय एक ही परिवार के चार लोग डूब गए और उनकी मौत हो गई. इस हादसे में दो लोगों को पहले बचा लिया गया था. मगर, इलाज के दौरान उनमें से एक शख्स की मौत हो गई. घटना 6 जनवरी को कड़ाधाम के बाजार घाट पर हुई थी. नगर पंचायत दारानगर निवासी जेके मिश्रा अपने पिता के शुद्धि कार्यक्रम के लिए परिजनों के साथ गंगा बाजार घाट गए थे. गंगा नदी में नहाते समय अचानक जेके मिश्रा, उनके बेटे शिकार मिश्रा, भाई रिटायर्ड फौजी जय जनार्दन और बेटा छोटू मिश्रा डूबने लगे. एक दूसरे को बचाने के प्रयास में सभी गहरे पानी में चले गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement