Advertisement

गुजरात: शादी समारोह के लिए लेनी होगी अनुमति, सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया अनिवार्य

शादियों के दौरान कोविड नियमों और दिशानिर्देशों के उल्लंघन की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. जिसके बाद सरकार की ओर से ये फैसला लिया गया. कई बार लोगों को कहने के बावजूद लोग शादियों में कम लोगों को बुलाने की जगह ज़्यादा मेहमानों को बुला रहे थे.  अब शादियों के लिए ऑनलाइन अनुमति अनिवार्य की गई है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 12 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST
  • शादी समारोह के लिए लेनी होगी अनुमति
  • सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया अनिवार्य
  • कोरोना नियमों का किया जा रहा था उल्लंघन

गुजरात में अब शादी समारोहों के लिए ऑनलाइन अनुमति लेनी होगी. दिलचस्प बात ये है कि ज्यादातर शादियां खत्म होने के बाद अचानक सरकार जागी है. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए गुजरात सरकार ने अब विवाह समारोह के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है, बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाली शादियों पर सरकार के कार्यवाही की जाएगी.

शादियों के दौरान कोविड नियमों और दिशानिर्देशों के उल्लंघन की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. जिसके बाद सरकार की ओर से ये फैसला लिया गया. कई बार लोगों को कहने के बावजूद लोग शादियों में कम लोगों को बुलाने की जगह ज़्यादा मेहमानों को बुला रहे थे.  अब शादियों के लिए ऑनलाइन अनुमति अनिवार्य की गई है.

Advertisement

देखें आजतक LIVE TV

गुजरात सरकार के गृह विभाग की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि विवाह समारोह के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा. जिसमें 100 से ज्यादा लोगों के शादी में शामिल होने पर मेजबान पर एक्शन लिया जाएगा. शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार के जरिए सॉफ्टवेयर भी बनाया गया है. शादी के लिए रजिस्ट्रेशन www.digitalgujarat.gov.in पर करवाना रहेगा. 

नए नियम के मुताबिक़, आवेदक को विवाह समारोह की अनुमति के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद उस रजिस्ट्रेशन स्लिप का प्रिंट निकालकर अपने पास रखना होगा और पुलिस या स्थानीय अधिकारियों के मांगने पर उसे दिखाना होगा. दिलचस्प बात ये है कि गुजरात में नवरात्रि के बाद से ही शादी शुभ मुहूर्त शुरु हो जाते हैं जो कि 14 दिसंबर तक चलते है. जिसके बाद जनवरी 15 के बाद शुभ मुहूर्त शुरू होते हैं. इस दौरान हुई हजारों शादी और अब दो चार दिन में खत्म होते शादी के मुहूर्त से पहले सरकार जागी है और ये फैसला लिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement