Advertisement

शराबबंदी वाले गुजरात में दारू पार्टी करते पकड़े गए SI और कॉन्स्टेबल

अगर गुजरात सरकार के आंकड़ों पर गौर करें तो डाटा चौंकाने वाला है. गुजरात सरकार ने 2 मार्च 2022 को विधानसभा में आधिकारिक तौर पर कहा था कि गुजरात सरकार ने पिछले दो साल में 215 करोड़ 62 लाख 52 हजार 275 रुपये की विदेशी शराब जब्त की है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
गोपी घांघर
  • वलसाड,
  • 27 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST
  • गुजरात के वलसाड का मामला
  • जहरीली शराब से गुजरात में मर रहे लोग

शराबबंदी वाले गुजरात में जहां जहरीली शराब पीकर कई लोगों के जान गंवाने का मामला अभी थमा भी नहीं है. वहीं अब पुलिस द्वारा शराबबंदी का मखौल उड़ाने का एक मामला सामने आया है. वलसाड पुलिस ने एक सब इंस्पेक्टर के साथ 3 पुलिस कॉन्स्टेबल को दारू पार्टी करते हुए धर दबोचा है.

मामला वलसाड के अतुल इलाके का है. यहां एक बर्थडे पार्टी में एक सब इंस्पेक्टर और 3 पुलिस कान्स्टेबल को दारू पार्टी करते पकड़ा गया. वलसाड पुलिस की छापामार कार्रवाई में पुलिस के जवानों को 19 दोस्तों के साथ शराब पार्टी करते हुए पाया गया.

Advertisement

गुजरात में शराबबंदी के बावजूद धड़ल्ले से मिल रही शराब के बाद सूबे में राजनीति तेज हो चुकी है. कुछ दिन पहले बीजेपी के छोटा उदयपुर के जिलाध्यक्ष को एक कार्यक्रम में नशे की हालत में देखा गया था. उसके बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. 

वहीं बोटाद जिले में जहरीली शराब का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जहरीली शराब पीने की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या 37 हो चुकी है. जबकि 70 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं इस मामले में पुलिस अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है. इस घटना के सामने आने के बाद गुजरात में शराबबंदी को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

विपक्षी दलों का कहना है कि गुजरात में शराबबंदी सिर्फ कागजों पर है. वहीं अगर विधानसभा में गुजरात सरकार के जरिए दिए गए आंकड़ों पर गौर करें तो डाटा चौंकाने वाला है. गुजरात सरकार ने 2 मार्च 2022 को गुजरात विधानसभा में आधिकारिक तौर पर कहा था कि गुजरात सरकार ने पिछले दो साल में 215 करोड़ 62 लाख 52 हजार 275 रुपये की विदेशी शराब जब्त की है. वहीं 4 करोड़ से ज्यादा कीमत की देशी शराब और 16 करोड़ रुपए से ज्यादा की बीयर बरामद की हैं. पिछले दो साल में 606 करोड़ की शराब और ड्रग्स बरामद किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement