Advertisement

गुजरात में तीन दिनों में 2,000 होटल और स्पा सेंटरों पर पुलिस की रेड, कई गिरफ्तार

बता दें कि 17 अक्टूबर को गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने तमाम पुलिस अधीक्षक, पुलिस कमिशनर, रेंज अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये देह व्यापार से जुड़े स्पा सेंटर और होटलों पर रेड कर कार्रवाई करने की सूचना दी गयी थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 21 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी के आदेशानुसार राज्यभर में होटल और स्पा सेंटरों पर गुजरात पुलिस ने अचानक रेड की है. पिछले तीन दिनों से चल रही इस स्पेशल ड्राइव में अलग अलग 2 हजार से ज्यादा स्थानों पर राज्यव्यापी रेड की गयी है. राज्यभर में पुलिस ने 279 आरोपियों के खिलाफ केस कर 183 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गुजरात के होटल और स्पा सेंटर के आड़ में हो रहे देह व्यापार की प्रवृतियों को बंद कराने के आशय से पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस द्वारा 35 से अधिक स्पा सेंटरों और होटल के लाइसेन्स रद्द करने की कार्यवाही भी की गयी है.

Advertisement

बता दें कि 17 अक्टूबर को गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने तमाम पुलिस अधीक्षक, पुलिस कमिशनर, रेंज अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये देह व्यापार से जुड़े स्पा सेंटर और होटलों पर रेड कर कार्रवाई करने की सूचना दी गयी थी.

इनपुट-अतुल तिवारी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement