Gujarat New CM Live Updates: विजय रुपाणी के इस्तीफा के बाद सीएम पद की रेस में कई नाम आगे चल रहे थे. लेकिन फिर बीजेपी ने चौंकाने वाला फैसला किया. इससे पहले जब विजय रुपाणी को पिछली बार सीएम बनाया गया था, तब नितिन पटेल का नाम इसके लिए आगे चल रहा था. हालांकि, बाद में जब सीएम के नाम की घोषणा की गई, तब सभी को सरप्राइज करते हुए रुपाणी के नाम का ऐलान हुआ था.
भूपेंद्र पटेल 13 सितंबर को दोपहर 2.20 बजे गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राजभवन में आयोजित होने वाले शपथग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे.
गुजरात में विजय रुपाणी के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद भूपेंद्र पटेल को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है. भूपेंद्र पटेल कल दोपहर 2.20 बजे राजभवन में आयोजित एक समारोह में गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे.
गुजरात का नया मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद भूपेंद्र पटेल जंगनाथ मंदिर पहुंचे और दर्शन-पूजन किया.
भूपेंद्र पटेल कल दोपहर 2 बजे राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे. भूपेंद्र पटेल के शपथग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. गृह मंत्री शाह कल गुजरात पहुंचेंगे.
बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए भूपेंद्र पटेल कल दोपहर 2 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. मंत्रिमंडल का गठन दो दिन बाद होगा.
बीजेपी विधायक दल के नए नेता चुने गए भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल से मुलाकात कर विधायक दल का नेता चुने जाने से संबंधित पत्र सौंप दिया. इस दौरान निवर्तमान मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और अन्य नेता भी भूपेंद्र पटेल के साथ मौजूद थे.
गुजरात में बीजेपी विधायक दल के नए नेता भूपेंद्र पटेल राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंच गए हैं. भूपेंद्र पटेल राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें बीजेपी विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने से संबंधित पत्र सौंपेंगे. वे कल गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं.
गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फोन करके बधाई दी है. इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें बधाई दी थी.
गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताता हूं. उन्होंने मेरे ऊपर विश्वास दिखाया है, इसलिए हम गुजरात के विकास कार्य को सभी के साथ मिलकर आगे बढ़ाएंगे. संगठन को साथ लेकर आगे बढ़ना है.
भूपेंद्र पटेल 2017 में पहली बार विधायक बने थे. उनसे पहले इसी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने भी चुनाव जीता था. इससे पहले भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एयूडीए) के चेयरमैन रहे हैं. भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (एएमसी) की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन के तौर पर भी काम किया है.
आज शाम 6 बजे भूपेंद्र पटेल राज्यपाल से मुलाकात करेंगे.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सर्वसम्मति से चुनाव हुआ है, बहुत अच्छा निर्णय हुआ है. भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे.
विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए सीएम बनाए गए हैं. भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया सीट से विधायक हैं. उनके नाम का प्रस्ताव विजय रुपाणी ने रखा था.
Gujarat Latest Updates: विजय रुपाणी के इस्तीफा (Vijay Rupani Resigns) देने के बाद गुजरात का अगला मुख्यमंत्री (New Chief Minister) कौन होगा, इसका ऐलान होना है. भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए सीएम हो सकते हैं. इसकी आधिकारिक घोषणा थोड़ी देर में हो जाएगी.
बीजेपी के विधायक दल की बैठक में राज्य के नए मुख्यमंत्री को लेकर मंथन जारी है. यह बैठक गांधीनगर के बीजेपी दफ्तर में चल रही है, जिसमें पूरे गुजरात के बीजेपी विधायक इकट्ठा हुए हैं. माना जा रहा है कि बैठक के बाद ही गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाएगा.
गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान से ठीक पहले पहले मंत्री रणछोड़ फालदू का नाम भी सामने आया है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
गुजरात का अगला मुख्यमंत्री चुनने के लिए कुछ देर में गांधीनगर बीजेपी ऑफिस में विधायक दल की बैठक होने जा रही है. इसके लिए पार्टी के तमाम विधायक दफ्तर पहुंच गए हैं. बैठक के शुरू होने का समय दोपहर तीन बजे रखा गया है.
गुजरात में होने वाली विधायक दल की बैठक से ठीक पहले एक और चेहरा सीएम पद की रेस में आ गया है. यह गुजरात के कृषि मंत्री रणछोड़ फालदू हैं. वह बीजेपी गुजरात के अध्यक्ष भी रह चुके हैं और अभी जामनगर विधानसभा सीट से विधायक हैं.
बीजेपी के गांधीनगर दफ्तर में सियासी हलचल तेज हो गई है. विधायक दल की बैठक से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी दफ्तर पहुंचे हैं. मंडाविया भी उन नामों में शामिल हैं, जोकि सीएम पद की रेस में बताए जा रहे हैं.
गुजरात के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले विजय रुपाणी रविवार दोपहर बीजेपी दफ्तर पहुंच गए हैं. रुपाणी ने बीते दिन राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात करके अपना इस्तीफा सौंप दिया था.
(इनपुट: विद्या)
विधायक दल की बैठक कुछ देर बाद शुरू होगी. बताया जा रहा है कि दोपहर तीन बजे यह मीटिंग शुरू होने वाली है, जिसमें राज्य के अगले मुख्यमंत्री के नाम को तय किया जाएगा. वहीं, केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में गुजरात गए नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि विधायकों से चर्चा के बाद अगले मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा.
गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल के घर की सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है. उनके घर के बाहर और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. नितिन पटेल का नाम भी मुख्यमंत्री पद की रेस में चल रहा है.
गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कहा कि ऐसा मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए, जिसे पूरी गुजरात की जनता जानती हो. मालूम हो कि नितिन पटेल खुद भी मुख्यमंत्री की रेस में शामिल हैं. नितिन पटेल के अलावा मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला आदि का नाम भी रेस में चल रहा है..
बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर गुजरात गए प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मैं राज्य के नेताओं के साथ विचार-विमर्श करूंगा और फिर केंद्रीय नेतृत्व फैसला लेगा. मालूम हो कि कुछ देर बाद गुजरात में बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू होने वाली है, जिसमें अगले मुख्यमंत्री के नाम का फैसला होगा.
विजय रुपाणी के इस्तीफा देने के बाद गुजरात में सियासी हलचल तेज हो गई है. लोग अगले मुख्यमंत्री के बारे में जानना चाह रहे हैं. वहीं, गांधीनगर के बीजेपी हेडक्वार्टर में बीजेपी नेता पहुंचने लगे हैं. बीएल संतोष भी रविवार सुबह पहुंचे. आज दोपहर में बीजेपी के विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें अगले मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग जाएगी.
गांधीनगर में गुजरात बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल के आवास पहुंचे.
गुजरात का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर चर्चा चल रही है. मनसुख मंडाविया, नितिन पटेल समेत कई नाम रेस में आगे चल रहे हैं. कल तक सीआर पाटिल का भी नाम रेस में बना हुआ था, लेकिन उन्होंने खुद कहा कि वह रेस में नहीं हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी पहले की तरह इस बार भी गुजरात में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सभी को चौंका सकती है. जब आनंदी बेन पटेल ने सीएम पद से इस्तीफा दिया था और विजय रुपाणी गुजरात के बीजेपी चीफ थे, तब उनसे सवाल किया गया था कि क्या आप भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं तो उन्होंने भी जवाब दिया कि वह इस रेस में हैं ही नहीं. ऐसे में सूत्र बता रहे हैं कि बीजेपी इस बार भी मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कोई बड़ा सरप्राइज दे सकती है.
विजय रुपाणी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का काफी करीबी माना जाता है. सूत्रों के अनुसार, दो दिन पहले अचानक ही अमित शाह ने रात के समय गुजरात का दौरा किया था, जिसके बाद सुबह वह वापस चले गए थे. इस दौरान, बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मीटिंग भी की गई थी, जिसमें यह अहम फैसला लिया गया.
एक महीने पहले ही बीजेपी की रुपाणी सरकार ने एक हफ्ते का महोत्सव मनाया था. वहीं, महीनेभर के बाद ही रुपाणी के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता परेश धानानी ने कहा कि अगर सफलता का महोत्सव मनाया गया था तो फिर चेहरे को बदलने की जरूरत क्यों पड़ी? विजय रुपाणी पूरी तरह से नाकामयाब रहे और बीजेपी ने नाकामियों को छिपाने के लिए यह सब किया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री को हटाए जाने के बाद गुजरात सरकार के मंत्रिमंडल में भी कई बड़े बदलाव हो सकते हैं. कई मौजूदा मंत्री को हटाया जा सकता है, जबकि कुछ नए मंत्री बन सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरएसएस के जरिए एक सर्वे किया गया था, जिसमें विजय रुपाणी के चेहरे के आधार पर बीजेपी को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करना मुश्किल लग रहा था.
अपना कार्यकाल पूरा करने से महज सालभर पहले विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद एक बार फिर यह साबित हो गया है कि गुजरात भी मुख्यमंत्री पद की प्रयोगशाला बन गया है. क्लिक कर पढ़ें यह स्पेशल स्टोरी.
कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने दावा किया है कि अगस्त महीने में बीजेपी और आरएसएस ने एक सीक्रेट सर्वे करवाया था. इसमें बीजेपी हार रही है. इस सर्वे के बाद ही विजय रुपाणी का इस्तीफा लिया गया. हार्दिक पटेल ने दावा किया कि अगस्त में आरएसएस और बीजेपी का गुप्त सर्वे चौंकाने वाला था. कांग्रेस को 43% वोट और 96-100 सीट, भाजपा को 38% वोट और 80-84 सीट, आप को 3% वोट और 0 सीट, मीम को 1% वोट और 0 सीट और सभी निर्दलीय को 15% वोट और 4 सीट मिल रही थी.
बीजेपी का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह तो विधायक दल की बैठक में ही तय होगा, लेकिन इसके लिए रेस में कई नाम बताए जा रहे हैं. डिप्टी सीएम नितिन पटेल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, प्रफुल पटेल, गोरधन जड़फिया का नाम शामिल है.
गुजरात में बीजेपी की विधायक दल की बैठक में अगले मुख्यमंत्री का नाम तय हो जाएगा. इस बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी की ओर से केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर नरेंद्र सिंह तोमर गुजरात जाएंगे. विधायक दल की बैठक रविवार सुबह आयोजित होगी.