Advertisement

गुजरात: चलती ट्रेन से लड़की के किडनैप होने का आया फोन, पुलिस ने तुरंत पीछा करना शुरू किया, लेकिन हुआ ये खुलासा

वडोदरा रेलवे पुलिस ने बताया कि रेलवे के ट्विटर हैंडल पर जानकारी मिली थी कि अवंतिका एक्सप्रेस ट्रेन में एक लड़की का अपहरण हो गया. इसके बाद लड़की की सर्च में टीमें लगाई गईं. वडोदरा टीम को जानकारी मिली की एक लड़की रेलवे स्टेशन पर उतरी है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • वडोदरा,
  • 23 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST
  • गुजरात के वडोदरा का मामला
  • पुलिस को ट्विटर पर मिली लड़की के अगवा होने की खबर
  • अपने प्रेमी के साथ भागी थी लड़की

गुजरात के वडोदरा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां रेलवे को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि ट्रेन में सफर कर रही एक लड़की को अगवा कर लिया गया है. इसके बाद रेलवे पुलिस एक्शन में आ गई. लेकिन जब पुलिस ने जांच पड़ताल कर लड़की को खोज निकाला तो माजरा कुछ और निकला. 

दरअसल, लड़की अपने प्रेमी के साथ भागी थी. पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो वह लड़की वड़ोदरा में रेलवे स्टेशन के पास अपने प्रेमी के साथ मिली. प्रेमी पहले से शादीशुदा था. बताया जा रहा है कि लड़की के परिजन इसलिए शादी के लिए तैयार नहीं थे. ऐसे में दोनों ने भागने का प्लान बनाया. लेकिन किसी ने पुलिस को लड़की के अगवा होने की सूचना दे दी. इसके बाद पुलिस एक्टिव हो गई.

 

Advertisement

वडोदरा रेलवे पुलिस ने बताया कि रेलवे के ट्विटर हैंडल पर जानकारी मिली थी कि अवंतिका एक्सप्रेस ट्रेन में एक लड़की का अपहरण हो गया. इसके बाद लड़की की सर्च में टीमें लगाई गईं. वडोदरा टीम को जानकारी मिली की एक लड़की रेलवे स्टेशन पर उतरी है. 

इसके बाद रेलवे स्टेशन के आसपास जांच शुरू की गई. इसके बाद पुलिस को लड़की एक लड़के के साथ मिली. जांच में पता चला कि दोनों एक दूसरे को प्यार करते हैं. लेकिन लड़का शादीशुदा था. इसके बाद लड़की के परिजनों को पुलिस ने बुलाया और उन्हें लड़की को सौंप दिया. 

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement