
महाराष्ट्र के साथ ही गुजरात में बुधवार को भारी बारिश हुई. वलसाड जिले में पूरी रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव हो गया. वलसाड के मोगरा वाडी, मोरा भागड़ समेत कई इलाकों में पानी भर गया है, जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
भारी बारिश के कारण मुंबई-अहमदाबाद हाइवे को चार घंटे के लिए बंद कर दिया गया था. इसके साथ ही कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश की चेतावनी जारी की है.
मुंबई में कुछ इलाकों में बारिश अब भी जारी है. भारी बारिश का असर मुंबई के एयरपोर्ट पर भी दिखा जहां 20 उड़ानें रद्द कर दी गईं और 280 उड़ानों में देरी हुई. बुधवार रात 11.30 बजे तक मुंबई एयरपोर्ट पर 24 विमान फंसे रहे. काफी कोशिश के बाद 10.30 और 11.10 के बीच मात्र 5 विमान अपने गंतव्य के लिए उड़ान भर सके.
मुंबई आने वाली कुछ उड़ानों को मौसम सही नहीं होने तक रोका गया है. भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट का पूरा ऑपरेशन प्रभावित हुआ है, इसलिए इसे दुरुस्त होने में कुछ वक्त लग सकता है. मुंबई एयरपोर्ट पर हर दिन तकरीबन 1 हजार अराइवल और डिपार्चर होते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हर फ्लाइट में लगभग 65 मिनट की देरी देखी गई. बाहर की 76 फीसदी तक उड़ानें बारिश के कारण प्रभावित हुई हैं. मुंबई आने वाली 44 फीसदी फ्लाइट में औसतन 8 मिनट की देरी दर्ज की गई है. इन सब को मिलाकर लगभग 280 उड़ानों में देरी सामने आई है.