
कोरोनावायरस के नए वेरिएंट को देखते हुए लोगों ने सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है. गुजरात के राजकोट में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बड़ा फैसला लिया है. शहर के सभी प्राइवेट स्कूलों को लेकर एक गाइडलाइन जारी की गई है, जिसमें बच्चों को स्कूल में मास्क लगाकर आना अनिवार्य कर दिया है. इसके साथ ही बच्चों को सर्दी-जुकाम होने की स्थिति में स्कूल ना भेजने की अपील की है.
बता दें कि देश में BF.7 सब-वेरिएंट के अब तक 5 केस पाए गए हैं. इनमें से तीन मामले गुजरात और दो केस ओडिशा के हैं. गुजरात में संक्रमित पाए गए मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और होम आइसोलेशन में हैं. राजकोट के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने अभिभावकों से भी कहा है कि अगर बच्चे को बुखार या सर्दी-जुकाम के लक्षण हैं तो उसे स्कूल ना भेजें और आइसोलेशन में रखें. स्वस्थ होने के बाद ही स्कूल में भेजा जाए. बता दें कि ये फैसला राजकोट स्कूल एसोसिएशन का है. हालांकि अभी तक सरकार की ओर से ऐसी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है. एसोसिएशन का कहना है कि कोरोना के बढ़ते केसों के चलते एहतियात बरतना शुरू कर दिया है. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर फैसला लिया है.
10 लोगों को संक्रमित करता है मरीज
बताते चलें कि इससे पहले कोरोना का सब वेरिएंट ओमिक्रॉन से हाहाकार मच गया था. तब ओमिक्रान का एक मरीज चार लोगों को संक्रमित करता था. अब ये नया वायरस (बीएफ.7) 10 लोगों को संक्रमित करता है. इसलिए इसका पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है. BF.7, Omicron वेरिएंट BA.5 से जुड़ा है. ये सब वेरिएंट वैक्सीनेटिड लोगों को भी फिर से संक्रमित करने की क्षमता रखता है.
कोरोना को लेकर बरता जा रहा है एहतियात
दरअसल, कुछ देशों के कोरोनावायरस के मामलों में अचानक उछाल आया है, जिसके बाद केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है. प्रधानमंत्री से लेकर स्वास्थ्य मंत्री तक ने कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की है और जरूरी निर्देश दिए हैं. केंद्र सरकार ने राज्यों को भी एहतियात बरतने का आग्रह किया है. दिल्ली के कई अस्पतालों ने अपने विभाग प्रमुखों को मास्क पहनने और सैनिटाइजर का उपयोग करने समेत कोविड दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है.
कोविड गाइडलाइन का किया जा रहा है पालन
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना की दो लहरें एक तरह से अस्पताल के लिए सीखने जैसा अनुभव रही हैं. इसलिए वे BF.7 वेरिएंट के बढ़ने की स्थिति में पूरी तरह से तैयार हैं. चीन और अमेरिका जैसे कुछ देशों में BF.7 वेरिएंट के बढ़ते केसों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड की स्थिति पर एक आपातकालीन बैठक की है. अस्पतालों ने सभी एहतियाती उपाय विशेष रूप से मास्क पहनना, बार-बार हाथ धोना और सैनिटाइजर का उपयोग करना और सोशल डिस्टेंसिंग को सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया है.