
पूरे देश में दिसंबर के अंतिम सप्ताह में क्रिसमस और नया साल मनाने के लिए हर और बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. इस बार गुजरात के स्टैचू ऑफ यूनिटी में भी रिकॉर्ड ब्रेक सैलानी पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. स्टैचू ऑफ़ यूनिटी बनने के बाद केवड़िया में हर साल सैलानियों में लगातार बढ़ोतरी होती रही है पर इस साल यह आंकड़ा काफी बढ़ा है.
4 लाख पहुंच सकता है आंकड़ा
केवड़िया में पिछले साल दिसंबर के आखिरी सप्ताह में तकरीबन ढाई लाख से ज्यादा सैलानियों ने मुलाकात की थी जबकि इस बार यहां आंकड़ा 4 लाख से ज्यादा तक पहुंच सकता है. यह अनुमान इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि क्रिसमस के लॉन्ग वीकेंड में सिर्फ तीन दिन में 2 लाख प्रवासी केवड़िया पहुंचे थे माना जा रहा है कि न्यू ईयर में भी लॉन्ग वीकेंड होने की वजह से यह आंकड़ा चार लाख को पार कर सकता है.
पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन 50000 से ज्यादा प्रवासी केवड़िया पहुंचे हैं और वहां के सभी जगह की मुलाकात की है.
कब कितने पर्यटक आए
साल 2018 मे 4.53 लाख (31 अक्तुबर 2018 को लोकार्पण हुआ था)
साल 2019 मे 27.45 लाख
साल 2020 मे 12.81 लाख (कोरोना के दौरान)
साल 2021 मे 34.29 लाख
साल 2022 मे 41 लाख
साल 2023 मे 42 लाख से ज्यादा
स्टैचू ऑफ यूनिटी की बात करें तो स्टैचू ऑफ यूनिटी अगर कोई घूमने आता है तो उसकी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा के साथ-साथ एंटरटेनमेंट के लिए कुछ ना कुछ है. जैसे कि युवा आते हैं तो उनके लिए रिवर राफ्टिंग है ,बच्चे आते हैं तो उनके लिए चिल्ड्रन न्यूट्रिशन पार्क है, और बुजुर्ग या तो उम्र दराज लोग आते हैं तो उनके लिए अलग-अलग गार्डन है और जिनको अगर हेल्थ और आरोग्य के प्रति कुछ जानना है बॉटनी के ऊपर तो उसके लिए यहां पर आरोग्य वन है एकता नर्सरी है.
साथ में यहां एकता क्रूज़ भी चलती है. साथ में यहां पर आजू-बाजू की जो पहाड़ियों है उसी के बीच में रात के समय नर्मदा नदी किनारे नर्मदा महाआरती होती है और नर्मदा महाआरती के साथ सैलानी यहां डिजिटल शो में हिस्सा लेते हैं.