Advertisement

गुजरात दंगा: ओड केस का एक आरोपी लंदन से गिरफ्तार

समीर पटेल जमानत पर रिहा हुआ था और अचानक देश छोड़ यूके भाग गया था. समीर पटेल की गिरफ्तारी के बाद अब दंगे की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) के जरिए उसे कुछ ही दिनों में गुजरात लाया जाएगा.

एक आरोपी लंदन से गिरफ्तार एक आरोपी लंदन से गिरफ्तार
गोपी घांघर/सुरभि गुप्ता
  • अहमदाबाद,
  • 13 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

गुजरात दंगों के मामले में इतने साल बाद एक आरोपी को लंदन पुलिस के जरिए गिरफ्तार किया गया. इस आरोपी का नाम समीर पटेल है, जो आनंद जिले के ओड हत्याकांड के प्रमुख आरोपियों में से एक है.

समीर पटेल जमानत पर रिहा हुआ था और अचानक देश छोड़ यूके भाग गया था. समीर पटेल की गिरफ्तारी के बाद अब दंगे की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) के जरिए उसे कुछ ही दिनों में गुजरात लाया जाएगा. SIT टीम के सदस्य एके परमार का कहना है कि समीर पटेल नाम का ये शख्स बेल जंप कर भाग गया था, जिसे एक हफ्ते में वापस लाया जाएगा.

Advertisement

दो और आरोपी हैं फरार
समीर पटेल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था. परमार का ये भी कहना है कि डिपोर्टेशन कार्यवाही को खत्म करने के बाद इसी महीने की 17 या 18 तारीख को उसे अहमदाबाद लाया जाएगा. इस मामले में और दो आरोपी हैं, जो इसी तरह देश छोड़ कर भाग चुके हैं, उनकी तलाशी जारी है.

क्या है पूरा मामला
1 मार्च, 2002 को ओड गांव में मुस्लिम समुदाय के 23 लोगों को करीब 15 सौ की भीड़ ने जिंदा जला दिया था. इसमें नौ महिलाओं, कई बच्चों और पांच पुरुषों की मौत हो गई थी. इसके अगले दिन उसी गांव में चार और लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में स्पेशल कोर्ट ने 9 अप्रैल, 2012 को 23 लोगों को दोषी करार दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement