Advertisement

गुजरात के अस्पताल की लापरवाही, महिला के मुंह और आंखों पर घूमती दिखीं चीटियां

गुजरात के वडोदरा के सरकारी सयाजी अस्पताल का बुरा हाल है. कोरोना वॉर्ड में लकवाग्रस्त महिला के मुंह और आंखों के आस-पास चीटियां घूमती नजर आईं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 30 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST
  • गुजरात के अस्पताल में भारी लापरवाही
  • महिला के मुंह के आसपास घूमती दिखीं चीटियां

गुजरात के वडोदरा के सरकारी सयाजी अस्पताल का बुरा हाल है. कोरोना वॉर्ड में लकवाग्रस्त महिला के मुंह और आंखों के आस-पास चीटियां घूमती नजर आईं. दरअसल, लकवाग्रस्त होने की वजह से महिला अपना मुंह भी बड़ी मुश्किल से हिला पा रही थी. अस्पताल में इतनी अधिक लापरवाही नजर आई कि चीटियों ने महिला के मुंह के पास भी काट रखा था. महिला की हालत यह हो गई कि वह अस्पताल में वेंटिलेटर पर है. चीटियां किस तरह से महिला के बिस्तर और उसके मुंह के आसपास घूम रही थीं, उसका वीडियो खुद महिला के पति ने शूट किया है.  

Advertisement

मरीज गीताबेन पडलिया को लकवा मार जाने की वजह से वडोदरा की एसएसजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई.

महिला को आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा. गीताबेन के पति प्रमोद उनसे मिलने जब आईसीयू में पहुंचे तब पत्नी को देखकर वह दंग रह गए. गीताबेन के चहेरे पर और पूरे शरीर पर लाल चीटियां थीं. चीटियों के काटने से उनका चेहरा लाल हो गया था और उस पर सूजन भी आ गई थी. 


पति ने बनाया वीडियो

महिला के लकवाग्रस्त होने की वजह से वह हिल भी नहीं पा रही थी और मजबूरी में उनको यह दर्द सहना पड़ रहा था. पति प्रमोद ने वीडियो बनाया, जिसके बाद वह वायरल हो गया. उन्होंने इस बारे में स्टाफ से जानकारी ली तो स्टाफ ने कहा कि खुद मुंह साफ कर लीजिए. महिला के पति का आरोप है कि यहां गरीब परिवार इलाज के लिए आते हैं और उनके साथ इस तरह का बर्ताव किया जा रहा है.

Advertisement

वीडिया वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया. मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. रंजन अय्यर ने कहा कि एक शिकायत प्राप्त हुई है और एक वीडियो भी मिला है. इसके बाद हमने जांच के आदेश दे दिए हैं. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि रोगी को जूस देने के बाद मुंह की ठीक से सफाई नहीं हुई थी, जिस वजह से चीटियां आ गईं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement