Advertisement

गुजरात: राजकोट के एक अस्पताल में लगी भीषण आग, छह की झुलस कर मौत

राजकोट में शिवानंद अस्पताल के आईसीयू में भीषण आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई है. इस अस्पताल में कुल 33 मरीज भर्ती थे.

कोविड अस्पताल के आईसीयू में लगी आग (प्रतीकात्मक फोटो) कोविड अस्पताल के आईसीयू में लगी आग (प्रतीकात्मक फोटो)
गोपी घांघर
  • राजकोट,
  • 27 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST
  • कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग
  • छह लोगों की आग में झुलस कर मौत

गुजरात के राजकोट जिले में गुरुवार रात एक कोविड अस्पताल में भीषण आग लग गई. इस हादसे में कुल छह लोगों की झुलस कर मौत हो गई. राजकोट स्थित शिवानंद अस्पताल के आईसीयू में सबसे पहले आग लगी थी. कोविड अस्पताल होने की वजह से आईसीयू में कुल 11 मरीज भर्ती थे, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं एक अन्य मरीज की मौत हुई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक इस अस्पताल में कुल 33 मरीज भर्ती थे. आग बुझाने के लिए मौके पर कई दमकलों को भेजा गया, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका है.

कई मरीज आग की ऊंची-ऊंची लपटों की वजह से झुलस गए हैं. उन्हें घायल अवस्था में दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिवानंद अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा चुका है.  

देखें: आजतक LIVE TV

फिलहाल कोई भी अधिकारी आग लगने के कारणों को लेकर कुछ नहीं बोल रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल बाकी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने और अन्य कार्यों पर ध्यान दिया जा रहा है. बाद में आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जाएगा. अभी तक की जानकारी के मुताबिक आग की शुरुआत आईसीयू से हुई थी.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement