Advertisement

गुजरात: तेज़ रफ़्तार कार चालक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, भाई-बहन समेत तीन लोगों की मौत

सूरत के लसकाना इलाके में एक कार चालक द्वारा दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी गई. जिससे 3 लोगों की मौत हो गई. यह घटना पास लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है.

कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, पति-पत्नी सहित 3 की मौत कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, पति-पत्नी सहित 3 की मौत
संजय सिंह राठौर
  • सूरत,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

सूरत के लसकाना इलाके में एक कार चालक द्वारा दो बाइक सवारों को टक्कर मारने की घटना सामने आई है. इस घटना में बाइक सवार भाई-बहन समेत तीन लोगों की मौत हुई है. साथ ही हादसे की यह घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है.

सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि सड़क पर सामान्य रूप से वाहनों की आवाजाही चल रही है. इसी बीच एक तेज रफ्तार आ रही कार अनियंत्रित होकर वाहनों को चीरते हुए सड़क पर आगे निकलती है. इस दौरान तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बस और ट्रक की टक्कर, टाटा सूमो का भी एक्सीडेंट… Jaunpur में दो सड़क हादसों में 9 की मौत, कई घायल

घायलावस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों में 32 वर्षीय राजेश मनसुख भाई गजेरा और शोभना बेन मनसुख भाई गजेरा व 48 वर्षीय महेश भाई लाठियां शामिल हैं. सड़क से गुजर रहे वाहनों को टक्कर मारने वाले कार चालक को लसकाना पुलिस ने हिरासत में लिया है. 

इस हादसे में मारे गए महेश भाई लाठिया के भतीजे सुरेश ने बताया कि एक कार चालक ने चार से पांच वाहनों को चपेट में लिया था. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. उसमें एक महेश भाई लाठियां की भी मौत हो गई. वह मेरे चाचा लगते थे. आपको बता दें कि सूरत में कुछ दिनों के भीतर यह पांचवीं घटना है. जब कार चालक की गलती की वजह से आम जनता की जान गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement