Advertisement

गुजरात राज्य परिवहन निगम ने दी गुड न्यूज, दिवाली पर घर जाने वालों 3.75 लाख यात्रियों को मिलेगा लाभ

गुजरात राज्य परिवहन निगम राज्य में रोजाना 8 हजार से अधिक बसें चलाकर 33 लाख किलोमीटर की दूरी तय कर 25 लाख से अधिक यात्रियों को परिवहन सुविधा प्रदान करता है. ऐसे में लोग आगामी दिवाली का त्योहार अपने परिवार के साथ मना सकें. इस उद्देश्य से निगम की ओर से 8 हजार 340 बसों के अतिरिक्त फेरे लगाने की योजना बनाई गई है.

आसानी से अपने घर पहुंच सकेंगे यात्री. आसानी से अपने घर पहुंच सकेंगे यात्री.
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

गुजरात राज्य परिवहन निगम ने राज्य में दिवाली त्योहार के दौरान 8 हजार 340 बसों के अतिरिक्त फेरे चलाने का निर्णय लिया है. इस निर्णय से राज्य के करीब 3.75 लाख यात्रियों को एसटी बस यात्रा का लाभ मिलेगा. व्यवसाय और रोजगार के लिए एक शहर से दूसरे शहर आए लोग दिवाली त्योहार पर आसानी से अपने घर पहुंच सकेंगे.

गुजरात राज्य परिवहन निगम राज्य में रोजाना 8 हजार से अधिक बसें चलाकर 33 लाख किलोमीटर की दूरी तय कर 25 लाख से अधिक यात्रियों को परिवहन सुविधा प्रदान करता है. ऐसे में लोग आगामी दिवाली का त्योहार अपने परिवार के साथ मना सकें. इस उद्देश्य से निगम की ओर से 8 हजार 340 बसों के अतिरिक्त फेरे लगाने की योजना बनाई गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- टैंक में सफाई करने उतरे 5 मजदूर, दम घुटने से सभी की मौत... गुजरात में दर्दनाक हादसा

इस दिवाली पर जिन 8 हजार 340 बसों के अतिरिक्त फेरे चलाने का निर्णय लिया गया है, उनमें सूरत से 2 हजार 200 बसें, दक्षिण-मध्य गुजरात से 2 हजार 900 बसें, सौराष्ट्र-कच्छ से 2 हजार 150 बसें और उत्तर गुजरात से 1 हजार 90 बसें शामिल हैं. इस निर्णय से राज्य के करीब 3.75 लाख यात्रियों को बस सेवा का लाभ मिलेगा.

टोल फ्री नंबर से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यात्री

दिवाली से पहले बसों के अतिरिक्त फेरे संचालित होने से प्रतिदिन की अग्रिम बुकिंग में भी 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दिवाली के मद्देनजर गुजरात राज्य परिवहन निगम द्वारा उपलब्ध कराई जा रही अतिरिक्त बसों के फेरों की अग्रिम और चालू बुकिंग यात्री डिपो से या निगम की वेबसाइट www.gsrtc.in पर जाकर की जा सकती है. अतिरिक्त जानकारी के लिए यात्री निगम के टोल फ्री नंबर 1800-233-666666 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement

गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र और विशेषकर भावनगर, अमरेली, जूनागढ़ व राजकोट जिलों के रत्न कारीगर नौकरी/व्यापार के उद्देश्य से सूरत में बसे हुए हैं, जो दिवाली के दौरान अपने घर परिवार से मिलने जाते हैं. इसे देखते हुए रात से ही विशेष अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है. निगम के सूरत मंडल ने 26 से 30 अक्टूबर तक सौराष्ट्र, पंचमहाल, उत्तर गुजरात व महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों के लिए सूरत से 2 हजार 200 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement