Advertisement

कारोबारी के अंगदान से पांच लोगों को मिली नई जिंदगी, परिवार ने पेश की मिसाल

सूरत शहर में एक कारोबारी के परिवार ने अनूठी मिसाल पेश की है. कारोबारी की मौत के बाद परिवार ने अंगदान का फैसला लिया. इस प्रयास से पांच लोगों को नया जीवन मिला है. सूरत शहर अंगदान के मामले में अपनी नई पहचान बना रहा है. शहर में लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक करने के लिए कई संस्थाएं काम कर रही हैं.

कारोबारी के अंगदान से पांच लोगों को मिली नई जिंदगी कारोबारी के अंगदान से पांच लोगों को मिली नई जिंदगी
संजय सिंह राठौर
  • सूरत,
  • 08 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

डायमंड और टेक्सटाइल कारोबार के लिए देश-दुनिया में पहचाने जाने वाले गुजरात के सूरत में मानवता की सराहनीय मिसाल सामने आई है. एक व्यक्ति की मौत के बाद उसके अंगों से यहां पांच लोगों को नया जीवन मिला है. 

बता दें कि कई संस्थाएं अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक कर रही हैं. इनमें डोनेट लाइफ नामक संस्था प्रमुख है. सूरत शहर में ऑर्गन डोनेशन के प्रति जनजागृति का अभियान चलाने वाली एक अन्य संस्था के सहयोग से शहर के मोटा वराछा इलाके में रहने वाले एक ब्रेन डेड व्यक्ति के परिवार वालों द्वारा अंगदान किया गया. जिसकी वजह से पांच जरूरतमंद लोगों को नया जीवनदान मिला है.

Advertisement

शहर के मोटा वराछा इलाके में स्थित यमुना दर्शन सोसायटी में रहने वाले रितेश भाई नरसी भाई नावडिया अंजना फार्म इलाके में एंब्रॉयडरी का व्यवसाय करते थे. रितेश भाई की दो बेटियां और एक बेटा है. 

बीती 29 तारीख को रितेश भाई ने किन्हीं कारणों के चलते जहर पी लिया था. आनन-फानन परिवार के लोग इलाज के लिए रितेश को एक निजी अस्पताल में ले गए. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया था. इसके बाद उनके परिवार वालों ने ऑर्गन डोनेट करने के लिए जीवनदीप ऑर्गन डोनेशन फाउंडेशन संस्था के प्रमुख पीयूष गोंडलिया और ट्रस्टी विपुल तलाविया से संपर्क किया.
 
विपुल भाई ने बताया कि ब्रेन डेड रितेश भाई की दोनों किडनी और लीवर का दान स्टेट ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (सोटो) द्वारा स्वीकार किया गया. जबकि दोनों नेत्रों का दान सूरत की लोक दृष्टि चक्षु बैंक के डॉ. प्रफुल सिरोया ने स्वीकार किया है. 

Advertisement

रितेश भाई के परिवार द्वारा किए गए उनके ऑर्गन डोनेशन से पांच अलग-अलग लोगों को नया जीवनदान मिला है. विपुल भाई तलाविया ने बताया कि उनकी संस्था पिछले कुछ दिनों से लगातार ऑर्गन डोनेशन के लिए जनजागृति अभियान चला रही है और जिसका असर समाज में हो रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement