Advertisement

पहले कार से टक्कर मारी, फिर बाइक को 800 मीटर तक सड़क पर घसीटा, सामने आया CCTV

गुजरात के सूरत में एक भयावह हादसा सामने आया है. यहां एक कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में कार के नीचे आने से बाइक फंस गई और चालक 800 मीटर तक बाइक को सड़क पर घसीटते हुए ले गया. सड़क पर लोगों ने हादसा देखा तो हैरान रह गए. मौके पर पुलिस भी पहुंची और घटना की जानकारी ली.

गुजरात के सूरत में हादसा हुआ है. गुजरात के सूरत में हादसा हुआ है.
संजय सिंह राठौर
  • सूरत,
  • 12 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

गुजरात के सूरत में एक और हिट एंड रन की घटना सामने आई है. डिंडोली क्षेत्र में एक कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई. घटना में कार के नीचे बाइक आ गई और फंसकर रह गई. उसके बाद चालक 800 मीटर तक कार भगाता रहा. गनीमत रही कि हादसे में बाइक सवार दूर जाकर गिरा और बाल-बाल बच गया. कार से बाइक को घसीटे जाने की इस घटना को देखकर लोग दंग रह गए. हादसे के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. मामले में पुलिस से शिकायत नहीं की गई है.

Advertisement

घटना गुरुवार रात 8 बजे की है. CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि एक ग्रे कलर की ब्रेजा कार तेजी से सड़क पर दौड़ रही है. उस कार के नीचे से चिंगारी निकल रही है. ये तस्वीरें सूरत के डिंडोली इलाके की शुभ वाटिका रेजीडेंसी से सुमुख सर्कल तक देखी गईं. 

बाइक फंसी रही, कार दौड़ाता रहा चालक

इन सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि कार के नीचे बाइक फंसी होने के बावजूद चालक तेज रफ्तार से चलता रहा. मामले में अब तक थाने में शिकायत नहीं की गई है. हालांकि, जब यह घटना हुई तब डिंडोली थाने की पीसीआर मौके पर पहुंची. घटना में बाइक चालक को चोटें भी आई हैं, लेकिन किसी उसने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. बाइक चालक का कहना था कि हादसे के बाद वो किसी तरह दूर जाकर गिरा, जिससे उसे चोटें आई हैं. 

Advertisement

पहले बोनट पर लटकाकर कार दौड़ाने का मामला आया था

बता दें कि कुछ दिन पहले सूरत शहर के पाल इलाके में भी हिट एंड रन की घटना सामने आई थी. एक कार चालक ने दूसरे कार चालक को बोनट पर लटका दिया और दो किलोमीटर तक तेज रफ्तार से कार चलाई थी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement