Advertisement

Gujarat Surendranagar Road Accident: लिंबडी-राजकोट हाईवे पर डंपर और मिनी ट्रैवलर की टक्कर, 5 की मौत, 10 से ज्यादा घायल

गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में लिंबडी-राजकोट हाईवे पर डंपर और मिनी ट्रैवलर की भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हादसा मोरवड गांव के पास पुल पर हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा और जांच शुरू कर दी है.

 डंपर और मिनी ट्रैवल्स में टक्कर. डंपर और मिनी ट्रैवल्स में टक्कर.
ब्रिजेश दोशी
  • सुरेंद्रनगर,
  • 23 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में लिंबडी-राजकोट हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इसमें डंपर और मिनी ट्रैवलर के बीच टक्कर में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

हादसा मोरवड गांव के पास पुल पर हुआ है. जहां तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रही मिनी ट्रैवल्स को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- गुजरात के कच्छ में भीषण हादसा, बस और ट्रक की टक्कर, 7 की मौत

सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

चूड़ा पुलिस थाने के उपनिरीक्षक जे.एन. गमारा ने बताया कि यह दुर्घटना शाम करीब साढ़े चार बजे लिम्बडी तालुका के नवी मोरवाड़ गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई. बंगाल के पर्यटकों का एक समूह टेंपो ट्रैवलर में यात्रा कर रहा था, तभी उनका वाहन एक डंपर से टकरा गया.

अधिकारी ने बताया कि ये पर्यटक दीव और गिर जैसी जगहों की यात्रा कर लौट रहे थे और दो दिन बाद अहमदाबाद से उनकी फ्लाइट थी. हादसे में दो महिलाओं और तीन पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिले के सायला स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement