Advertisement

Gujarat: ड्रोन से किया चोर का पीछा, 1 किलोमीटर तक खेतों में दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ा

गुजरात के दाहोद में पुलिस ने हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर मंदिर और घरों में चोरी करने वाले एक आरोपी को ड्रोन से ट्रैक कर 1 किलोमीटर तक खेतों में पीछा करने के बाद पकड़ा. आरोपी ने राजस्थान और गुजरात के कई मंदिरों में चोरी की थी. पुलिस ने चोरी के आभूषण खरीदने वाले एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • दाहोद,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

गुजरात पुलिस हाईटेक तकनीकों का उपयोग कर अपराधियों पर शिकंजा कस रही है. ताजा मामला दाहोद जिले का है, जहां पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से एक शातिर चोर को खेतों में 1 किलोमीटर तक दौड़ाकर पकड़ लिया. कुछ दिन पहले दाहोद के लिमड़ी नगर के एक मंदिर में चोरी हुई थी. 

पुलिस ने टेक्निकल एनालिसिस के जरिए जांच शुरू की तो पता चला कि गुजरात और राजस्थान के मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य राजेश उर्फ राजी लाल भाभोर इस वारदात में शामिल है. वह दाहोद के गारबाड़ा इलाके का रहने वाला है.

Advertisement

ड्रोन की मदद से पुलिस ने चोर पकड़ा

इस घटना पर एसपी राजदीप सिंह झाला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी की घेराबंदी की. जैसे ही आरोपी को पकड़ने की कोशिश हुई, वह खेतों में भागने लगा. पुलिस ने तुरंत ड्रोन कैमरे से उसकी लोकेशन ट्रैक की और 1 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद उसे दबोच लिया.

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दाहोद और बांसवाड़ा में 10 जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. चोरी किए गए गहनों को दाहोद के एक ज्वेलर दिलीप मणिलाल सोनी को बेचा गया था.

चोर के पास सोने-चांदी के गहने और कैश बरामद

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 7,32,700 रुपये के सोने-चांदी के गहने और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. इस हाईटेक ऑपरेशन से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और आगे की कार्रवाई जारी है

Advertisement

(रिपोर्ट- अजय गिरी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement