Advertisement

अवधेश दुबे को मिली जमानत, मजाकिया लहजे में सामान बेचने का वीडियो हुआ था वायरल

ट्रेन में मोदी, राहुल और केजरीवाल का नाम लेकर अनधिकृत रूप से सामान बेचने वाले अवधेश दुबे को जमानत मिल गई है. सोमवार देर शाम सूरत पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा के हस्तक्षेप के बाद अवेधश को जमानत मिली है.

अवधेश दुबे का वीडियो हुआ था वायरल अवधेश दुबे का वीडियो हुआ था वायरल
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 05 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

ट्रेन में मोदी, राहुल और केजरीवाल का नाम लेकर अनधिकृत रूप से सामान बेचने वाले अवधेश दुबे को जमानत मिल गई है. सोमवार देर शाम सूरत पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा के हस्तक्षेप के बाद अवेधश को जमानत मिली है. बता दें, गुजरात के सूरत में ट्रेन के अंदर मजाकिया लहजे में सामान बेचने वाले अवधेश दुबे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

Advertisement

इसके बाद शुक्रवार को रेलवे पुलिस ने अवधेश को गिरफ्तार कर लिया था. अवधेश दुबे की गिरफ्तारी छह मिनट के लंबे वायरल वीडियो के बाद हुई थी, जिसमें दुबे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं की पैरोडी करते हुए खिलौने बेचते हुए दिख रहा है.

अवधेश दुबे को मोबाइल रेलवे अदालत ने बिना लाइसेंस के ट्रेन में सामान बेचने, दूसरों के प्रति अपमानजनक या अश्लील भाषा का उपयोग करने का दोषी ठहराया था और 10 दिन की साधारण कारावास की सजा सुनाई गई थी. लोगों ने अवधेश की इस गिरफ्तारी का विरोध किया. बाद में सूरत के पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने पहल की.

सतीश शर्मा ने बताया कि सात सदस्यीय परिवार में अवधेश इकलौता कमाने वाला है. उसकी गिरफ्तारी की खबर सुनकर हम दुखी हो गए. उन्हें मजाक करने की प्रतिभा मिली है, लेकिन यह सीमा के भीतर होनी चाहिए. हमने उनका वीडियो देखा और हमने आखिरकार मानवीय आधार पर उनकी मदद करने का फैसला किया.

Advertisement

जमानत मिलने के बाद अवधेश दुबे ने कहा, 'मुझे लग रहा था कि मैं अपने परिवार के सदस्यों और बच्चों को 10 दिनों तक नहीं देखूंगा. 8 जून तक मैं अपने परिवार से दूर रहूंगा. सोमवार की रात अचानक जेल प्रशासन मेरे बैरक में आया और बताया कि मुझे जमानत दे दी गई है. मैं चौंक गया. यह कैसे हो सकता है? यह किसने किया होगा?'

अवधेश ने बताया, 'मैं कपड़े पहन कर बैरक से बाहर आया. जेल प्रहरी मुझे उस कार्यालय में ले गए जहां सूरत के पुलिस अधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने मुझे जमानत दिलाने में मदद की थी. वे मुझे पुलिस आयुक्त के कार्यालय में ले गए और पहली बार मैंने अपने सामने पुलिस आयुक्त (सतीश शर्मा) को देखा. मैंने उन्हें धन्यवाद दिया.'

इस गिरफ्तारी के बाद अवधेश दुबे ने ट्रेन में सामान बेचना बंद करके कॉमेडी में करियर बनाने का फैसला किया है. उसने कहा कि मैं टीवी शो के जरिए अपनी प्रतिभा को देश के सामने दिखाना चाहता हूं. कई लोगों ने मुझे मदद का आश्वासन दिया है. मैं सूरत पुलिस का शुक्रगुजार हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement