Advertisement

लोकसभा चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए गुजरात के दो पूर्व MLA, एक ने AAP तो दूसरे ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

पाटिल ने कहा कि लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और हम तीसरी बार गुजरात में सभी 26 की 26 सीट जीतकर उनको प्रधानमंत्री बनाएंगे. यह सभी सीटें 5 लाख से ज्यादा की लीड से जीतेंगे ताकि पूरे देश में एक मैसेज जाए. 

गुजरात के दो पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल हुए. गुजरात के दो पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल हुए.
ब्रिजेश दोशी
  • अहमदाबाद,
  • 05 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

गुजरात विधानसभा से पिछले महीने आम आदमी पार्टी के विधायक भूपत भायानी और कांग्रेस के विधायक चिराग पटेल ने इस्तीफा दिया था. दोनों पूर्व विधायक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटील की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो चुके हैं. इस बार अलग रणनीति के तहत दोनों पूर्व विधायकों को उनके क्षेत्र में भाजपा में शामिल किया गया और खुद प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटील उस विधानसभा में जाकर कार्यकर्ताओं से मिले और इन दोनों नेताओं का पार्टी में स्वागत किया. 

Advertisement

भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि सुप्रिम कोर्ट के फैसले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भव्य राम मंदिर का सपना पूरा किया और आज सभी देशवासी भव्य राम मंदिर के साक्षी भी बने हैं. हर रोज 5 लाख से ज्यादा लोग दर्शन करने पहुंचते हैं. भाजपा एक पार्टी है जो अपने संकल्प पत्र में दिए हुए हर वादे को पूरा करती है. आने वाले दिनों में भी भाजपा लोगों के लिए काम करती रहेगी और आप भी अब भाजपा में जुड़े हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करेंगे.  

पाटिल ने कहा कि लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और हम तीसरी बार गुजरात में सभी 26 की 26 सीट जीतकर उनको प्रधानमंत्री बनाएंगे. यह सभी सीटें 5 लाख से ज्यादा की लीड से जीतेंगे ताकि पूरे देश में एक मैसेज जाए. 

Advertisement

उन्होंने भूपत भायानी को पार्टी में शामिल करते हुए कहा कि यहां से जो भी उम्मीदवार आएगा उसको जीतने की जिम्मेदारी आपकी और सभी कार्यकर्ताओं की रहेगी. वहीं दूसरी ओर खंभात में चिराग पटेल को जोड़ते वक्त उन्होंने कहा कि चिराग पटेल ने बड़ी हिम्मत दिखाकर विधायक पद छोड़ा है तो यह सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि उनको जिताएं. यानी उन्होंने साफ तौर पर संकेत दिया कि खंभात सीट से चिराग पटेल का चुनाव लड़ना तय है, लेकिन विसावदर में उम्मीदवार बदल सकता है.  

अब तक गुजरात विधानसभा से चार विधायक इस्तीफा दे चुके हैं, जिसमें से दो पूर्व विधायक भाजपा में शामिल हो चुके हैं. आने वाले दिनों में बाकी दो विधायक भी भाजपा का दामन थामेंगे. माना जा रहा था कि लोकसभा चुनाव से पहले और दो से तीन विधायक विपक्ष को छोड़कर इस्तीफा देंगे पर फिलहाल इन सभी अटकलों पर रोक लगी है. भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है और लोकसभा में प्रचंड और भव्य जीत की तैयारी में लगी है. देखना यह होगा कि चुनाव से पहले क्या और विधायक इस्तीफा देंगे या इन 4 सीटों पर ही उपचुनाव होंगे?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement