Advertisement

गुजरात यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड प्रोफेसर का दावा- PM की डिग्री में है बहुत बड़ी गड़बड़ी

जयंतीभाई पटेल ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी की एमए की डिग्री को लेकर गुजरात यूनिवर्सिटी की जो मार्कशीट दिखाई जा रही है, उसमें और रेगुलर मार्कशीट में काफी फर्क है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
स्‍वपनल सोनल/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 12 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:24 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मास्टर की डिग्री को लेकर एक बार फिर नया विवाद छिड़ गया है. गुजरात यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड प्रोफेसर जयंतीभाई पटेल ने पीएम की डिग्री पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने खुलासा किया है कि नरेंद्र मोदी की एमए की डिग्री में बहुत बड़ी गड़बड़ी है. यही नहीं, जिन विषयों का जिक्र किया गया है, असल में वो विषय तब यूनिवर्सिटी में पढ़ाए ही नहीं जाते थे.

Advertisement

जयंतीभाई पटेल ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी की एमए की डिग्री को लेकर गुजरात यूनिवर्सिटी की जो मार्कशीट दिखाई जा रही है, उसमें और रेगुलर मार्कशीट में काफी फर्क है. वह कहते हैं, 'गुजरात यूनिवर्सिटी के नरेंद्र मोदी के एमए पार्ट-2 के जो पेपर्स बताए गए हैं, उनके नाम में कुछ गड़बड़ हैं और मेरी जानकारी के मुतिबाक इंटरनल और एक्सटरनल के छात्रों के ऐसे विषयों के पेपर्स नहीं होते थे.'

'कॉलेज से गैरहाजिर रहते थे मोदी'
जयंतीभाई पटेल गुजरात यूनिवर्सिटी के राजनीति शास्त्र विभाग में साल 1969 से 1983 तक बतौर प्रोफेसर कार्यरत रह चुके हैं. इसी दौरान नरेंद्र मोदी ने भी इंटरनल छात्र के तौर पर एमए के लिए राजनीति शास्त्र विषय में ए‍डमिशन लिया था. हालांकि जंयती पटेल बताते हैं कि मोदी कॉलेज में सबसे ज्यादा गैरहाजिर रहते थे.

Advertisement

रिटायर्ड प्रोफेसर जंयतीभाई पटेल कहते हैं, 'नरेंद्रभाई कॉलेज में सबसे ज्यादा गैरहाजिर रहते थे. कॉलेज में हर हफ्ते हम अलग-अलग विषय पर बातचीत करते थे, लेकिन वो कभी इसमें हिस्सा नहीं लेते थे.'

यूनिवर्सिटी ने डिग्री को बताया असली
दूसरी ओर, गुजरात यूनिवर्सिटी ने मोदी की मार्कशीट को असली बताया है. रजिस्ट्रार डॉ. महेश पटेल कहते हैं, 'जो मार्कशीट बना हुआ है, वो आज से 30 साल पहले का है. जो विषय थे वो उसमें लिखे हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement