Advertisement

वडोदरा में मूसलाधार बारिश, सड़कें डूबीं, शहर के 6 पुल बंद

जलभराव के चलते लोगों के वाहन सड़कों पर फंस गए हैं. शहर के 6 ब्रिज को बंद कर दिया गया है. सभी सरकारी, प्राइवेट और वीएमसी के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है.

वडोदरा में भारी बारिश (फाइल फोटो) वडोदरा में भारी बारिश (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • वडोदरा,
  • 01 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

गुजरात के वडोदरा में बुधवार को मूसलाधार बारिश से आम लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया. वडोदरा में कुछ घंटे में 18 इंच बारिश दर्ज की गई. इससे सड़कों पर पानी भर गया है. जलभराव के चलते लोगों के वाहन सड़कों पर फंस गए हैं. शहर के 6 ब्रिज को बंद कर दिया गया है.

डीएम ने सभी सरकारी, प्राइवेट और वीएमसी के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही आपातकालीन हालात से निपटने के लिए प्रशासन ने 24 घंटे एक्टिव रहने वाले इमरजेंसी कंट्रोल रूम को शुरू किया है.

Advertisement

पिछले 7 घंटे में 18 इंच बारिश की वजह से वडोदरा के बीच से गुजरने वाली विश्वामित्र नदी अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कल सोसायटी और लो लाइन वाले इलाकों में बारिश का पानी घुस गया. सरकार की ओर से लोगों को हिदायत दी गई है कि वे अपने घर पर ही रहें, बाहर न निकलें. वडोदरा के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.

बुधवार को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस संबंध में एक उच्च स्तरीय बैठक की. मुख्यमंत्री रूपाणी ने 2 आईएएस अधिकारियों को स्थानीय प्रशासन के लगातार संपर्क में रहने और उन्हें निर्देशित करने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थान की ओर जाने का आग्रह किया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement