Advertisement

गुजरात: वडोदरा में सड़क हादसा, 11 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

गुजरात के वडोदरा में आईसर ट्रक और ट्रेलर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई है. वाधोडिया के पास हुए हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं.

आईसर ट्रक और ट्रेलर के बीच जबरदस्त टक्कर आईसर ट्रक और ट्रेलर के बीच जबरदस्त टक्कर
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 18 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

गुजरात के वडोदरा में आईसर ट्रक और ट्रेलर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई है. वाधोडिया के पास हुए हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये लोग सूरत से पावागढ़ दर्शन के लिए जा रहे थे.

Advertisement

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि वडोदरा के पास एक सड़क दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान से दुखी हूं. अधिकारियों को जरूरतमंदों की मदद करने का निर्देश दिया गया है. जो लोग घायल हुए हैं, वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. मैं दिवंगत आत्माओं की प्रार्थना करता हूं.

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा, 'वडोदरा में दुर्घटना से दुखी हूं. मेरे सांत्वना उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया, प्रार्थना है कि घायल जल्द ठीक हो जाएं. प्रशासन दुर्घटना स्थल पर हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement