Advertisement

Gujarat: छात्रों ने लगाया 'जय श्री राम' का नारा तो स्कूल ने कहा माफी मांगो... मचा बवाल

Gujarat News: जय श्री राम के नारे लगाने के मामले में दो छात्रों को सजा देने वाला स्कूल अब बैकफुट पर आ गया है. छात्रों के अभिभावकों और हिंदू संगठनों के विरोध के चलते मिशनरी स्कूल को माफी मांगनी पड़ी.

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
गोपी घांघर
  • वलसाड़ ,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST
  • वापी के सेंट मैरी स्कूल का मामला
  • हिंदू संगठन ने किया प्रदर्शन

गुजरात के वलसाड़ जिले में वापी के सेंट मैरी स्कूल में 'जय श्री राम' का नारा लगाने को लेकर हंगामा मचा हुआ है. धार्मिक नारे लगाने के मामले में 9वीं के दो छात्रों को मिशनरी स्कूल ने निकालने की धमकी दी और अभिभावकों से माफीनाम तक लिखवा लिया. मामले ने तूल पकड़ा तो अब स्कूल प्रबंधन बैकफुट पर आ गया है.   

Advertisement

दरअसल, मिशनर स्कूल सेंट मैरी में 9वीं में पढ़ने वाले दो छात्रों ने एक-दूसरे का अभिवादन करने के लिए जय श्री राम का नारा लगाया. स्कूल प्रशासन ने इसे धार्मिकता और स्कूल के नियमों के खिलाफ बताते हुए छात्रों को घुटनों के बल बिठा दिया और बाद में दोनों से माफी पत्र भी लिखवा लिया गया. इसके चलते विवाद और बढ़ गया. बच्चों के अभिभावक हिंदू संगठन के साथ स्कूल पहुंच गए. गुस्से को देखते हुए स्कूल ने बाद में माफी मांगी. 

हिंदू संगठन के नेता सुशील यादव का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब मिशनरी स्कूल ने बच्चों के साथ इस तरह का बर्ताव किया हो, इसे पहले भी सावन माह या फिर हिंदू त्योहारों के मौके पर बच्चे जब हाथ में कलावा भी बांध कर आते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है.  
 
वहीं, स्कूल प्रशासन का विरोध करते हुए प्रताड़ित छात्रों के अभिभावकों और हिंदू संगठनों ने स्कूल परिसर में 'जय श्री राम' के नारे लगाए. मामला ज्यादा तूल न पकड़ ले इसलिए स्कूल प्रशासन ने माफी मांग ली. इस मामले से जुड़ा वीडियो भी हिंदू संगठन ने वायरल किया है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement