Advertisement

गुजरात में यहुदियों को मिलेगा अल्पसंख्यक का दर्जा

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ये कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार यहुदियों को अल्पसंख्यक का दर्जा देगी और इस बारे में जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी.

विजय रुपाणी और बेंजमिन नेतन्याहू विजय रुपाणी और बेंजमिन नेतन्याहू
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

गुजरात की विजय रुपाणी सरकार राज्य में यहुदियों को धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा देगी. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ये कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार यहुदियों को अल्पसंख्यक का दर्जा देगी और इस बारे में जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी.

रुपाणी ने कहा कि यहुदी समुदाय की काफी लंबे समय से अल्पसंख्यक दर्जे की मांग थी. ऐसे में राज्य सरकार इस मांग को पूरी करेगी. नेतन्याहू के साथ सीएम रुपाणी की 45 मिनट तक मुलाकात चली. इस दौरान सीएम ने कहा कि गुजराती यहूदियों को धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा देने का सैद्धांतिक फैसला लिया गया है.

Advertisement
बता दें कि गुजरात में यहूदी समुदाय के कुछ लोग राजधानी अहमदाबाद में रहते हैं और इनकी संख्या दो सौ से भी कम है.  

विजय रुपाणी इन दिनों इजराइल की 6 दिवसीय यात्रा पर हैं. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू से मुलाकात करते हुए गुजरात के सीएम ने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए जल्द ही अधिसूचना जारी करेगी, जिससे कि यहूदी समुदाय के लोगों को अल्पसंख्यक दर्जे लाभ मिल सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement